LIC Agent कैसे बनें? इसके के कार्य, इनकम, कमीशन – LIC Agent Kaise Bane 

क्या आप जानते हैं एलआईसी एजेंट कैसे बने (How to become LIC agent in Hindi) LIC एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है एवं एलआईसी एजेंट की सैलरी यानी कमीशन कितना होता है, अगर आप नहीं जानते कि LIC में Agent कैसे बनते हैं तो कोई बात नहीं, आज हम आपको एलआईसी के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे जिसमें आपको एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होना चाहिए, क्या-क्या दस्तावेज होना चाहिए पूरी प्रक्रिया क्या रहेगी के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

भारत की एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) बीमा कंपनी बीमा क्षेत्र की बहुत विशाल कंपनी हैं जो इंडिया में IRDAI रेगुलेटर के अंतर्गत बीमा उत्पाद इंडियन मार्केट में बेचती है। अगर आप इंश्योरेंस के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप LIC एजेंट के रूप में अपने करियर की स्टार्टिंग कर सकते है।

इन एजेंट्स को कंपनी और कस्टमर के बीच मध्यस्थता का कार्य करने लिए सौंपा जाता है। अगर आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक है, तो आप अपने मन हिसाब से,एलआईसी (LIC) एजेंट बनकर प्रभिकर्ता या एजेंट के रूप में पार्ट टाइम या फुल टाइम के लिए जॉब कर सकते है। यह आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार रास्ता है। यहाँ पर एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने,एलिजिबिलिटी, कमीशन, अप्लाई कैसे करे के विषय में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने ? | LIC Agent Kaise Bane

एलआईसी (LIC) एजेंट बनने के लिए आपको LIC द्वारा तय किए गए न्यूनतम योग्यता में निपुण होना जरूरी है। इसके लिए आपको कम से कम क्वालिफिकेशन, आयु सीमा व जरूरी दस्तावेज के विषय में जानकारी आगे प्रोवाइड कराई गयी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक संस्था (Institute) होती हैं, जिससे लोग जुड़कर अपने लाइफ के साथ साथ अन्य लोगों के भी लाइफ को  सुरक्षित कर रहें है। यह इंस्टीट्यूट पिछले 50 वर्षो से चलाई जा रही है। आप भी एजेंट बनकर इस विशाल इंस्टीट्यूशन के साथ अटैच होकर पार्ट टाइम जॉब कर सकते है लेकिन, इसके लिए आपको ऑनलाईन अप्लाई करना रहेगा।

LIC एजेंट बनने की प्रोसेस (LIC Agent Process in Hindi)

  • एल आई सी (Life Insurance Corporation) एजेंट बनने के लिए आप अपने क्षेत्र के करीबी ब्रांच में जाकर अपने एरिया के विकास अधिकारी (Development Officer) से सम्पर्क करके मुलाकात करें 
  • इसके पश्चात आप डेवलपमेंट ऑफिसर  के पास अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें और फिर उनके द्वारा बुलाये जाने पर अपने इंटरव्यू का इंतजार करें।
  • फिर ब्रांच मैनेजर द्वारा इंटरव्यू के लिए एक दिनांक निर्धारित की जाती है जिसके तहत एप्लीकेंट्स को आमंत्रित किया जाता है।
  • इसके पश्चात जो आवेदनकर्ता इंटरव्यू  में सफलता हासिल कर लेते है, उन्हें ट्रेनिंग के लिए चुन लिया जाता है।
  • ट्रेनिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाने के पश्चात आवेदनकर्ता को एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी रहती है, जिसमें सक्सेस प्राप्त कर लेने के बाद एप्लीकेंट्स को अभिकर्ता यानी एजेंट का License सौंप दिया जाता है, इसके पश्चात आप अपने एरिया के डेवलपमेंट ऑफिसर के अधीन होकर कार्य करने लगते है।

Related – गूगल से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Google in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

एलआईसी (LIC) एजेंट के लिए योग्यता (Eligibility)

LIC Agent बननें के लिए कैंडिडेट्स को हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास होना जरूरी हैं।

आयु सीमा 

इसमें अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये।

LIC एजेंट बननें के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • पासपोर्ट साइज की 6 फोटो।
  • दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) कक्षा की मार्कसीट 
  • वोटर आईडी,निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 

LIC एजेंट का वेतन व कमीशन कितना होता है ? (LIC Agent Commission Chart)

LIC Agent कमीशन के बेसिस पर कार्यरत रहते  है, अर्थात इनकी इनकम इन्हे कार्य करने के अनुसार ही प्राप्त होती है, एलआईसी एजेंट के माध्यम से एक पालिसी करानें पर उसे प्रीमियम (Premium) से 35% कमीशन मिलता है, एलआईसी एजेंट को यह कमीशन (Commission) प्रत्येक पालिसी पर हासिल होता है। LIC एजेंट की कोई इंस्टीट्यूशन द्वारा तय की गई सैलरी नहीं होती है, यदि किसी वेबसाइट ने दिया भी है तो वह सही जानकारी नहीं है। 

Related – PM Scholarship Scheme 2023 in Hindi : सभी Students को मिलेगी 25 हजार स्कॉलरशिप

LIC Agent बननें के लिए ऑनलाइन आवेदन  

  • LIC एजेंट बनने के लिए आप सबसे पहले LIC की वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।
  • इसके पश्चात LIC से आपको Call अथवा Email भेज दी जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रोसेस और रूल्स के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कराई जाती है ।
  • आप ऑनलाइन प्रोसेस से सिर्फ शुरू की ही इनफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको इसके लिए,ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको ऑफिस से कॉन्टैक्ट करना होगा।
  • एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी करने के पश्चात आपको LIC की तरफ से इंश्योरेंस की समझ के लिए इनफॉर्मेशन या प्रशिक्षण मुहैया करायी जाती है।
  • प्रशिक्षण समाप्त करने के लिए आपको कम से कम 25 घंटो का प्रशिक्षण सत्र पूरा करना होगा।

Related – कैलकुलेटर का आविष्कार किसने और कब?

LIC एजेंट बननें के क्या लाभ 

1. LIC Agent को ढेर सारे बेनिफिट उपलब्ध कराये जाते है। जैसे ब्याज मुक्त अतरिक्त अमाउंट के रूप में फेस्टिवल,दोपहिया,चारपहिया वाहन,आवास ऋण डिस्काउंट के साथ दिया जाता है।

2. एजेंट को ग्रेज्युटी(Gratuity) की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है और इसके साथ ही उसे ऑफिस अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस या, डायरी, केलेंडर, विजिटिंग कार्ड  लेटर पेड, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति आदि का फायदा दिया जाता है |

3. एजेंट आयु में डिस्काउंट के साथ LIC कर्मचारी भी अप्वाइंट किये जाने की संभावना रहती है, तथा उन्हें इंटरव्यू में प्रायोरिटी मिलती है।

4. LIC Agent हमेशा आजीवन इनकम प्राप्त कर सकते हैं तथा उन्हें पेंशन भी प्रोवाइड कराई जाती है |

5 .ज्यादा बिक्री होने पर अलग अलग क्लबों के मेंबर चुने जा सकते है।

Related – SBI Bank Account का Balance कैसे चैक करें

एलआईसी (LIC) एजेंट के गुण

  • LIC एजेंट बनने वाले पर्सन को हमेशा अपनी बोली हुई बात पर अटल होना चाहिए।
  • LIC एजेंट वाले व्यक्ति का नेचर एक अच्छे आम इंसान की भांति होना चाहिए।
  • LIC एजेंट की कम्युनिकेशन कैपेसिटी बेहतरीन होनी जरूरी है जिससे वो कस्टमर्स को कम्पनी की पालिसी अच्छे से समझा सके।
  • LIC एजेंट को विनम्र स्वभाव का होना चाहिए उसके भीतर गुस्सा नहीं होनी चाहिये।
  • LIC एजेंट को कभी भी किसी भी कस्टमर से झूठ बोलकर पैसे नहीं कमाने चाहिए। वह एक ईमानदार अभिकर्ता होना चाहिए।

यहाँ पर आपको LIC Agent कैसे बने, एलिजिबिलिटी, कमीशन, अप्लाई कैसे करे  इसकी पूरी जानकारी प्रोवाइड कराई गई है। यदि आपके दिमाग में इससे सम्बंधित कोई भी सवाल अर्थात सुझाव आ रहें है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिए कॉन्टैक्ट कर सकते है। हम आपके सवाल और सुझावों का इंतजार कर रहें है।

Related – गांव में पैसे कैसे कमाए – गांव में पैसे कमाने के तरीके

FAQ,s

LIC एजेंट बनने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) चाहिए?

कम से कम योग्यता के आधार पर आपको हाईस्कूल (10th) पास होनी चाहिए और उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए।

LIC एजेंट का वेतन कितना है?

यदि आप ठीक तरह से कार्य करे तो आप 20 हज़ार से 50 हज़ार तक की अर्निंग कर सकते है।

क्या LIC एजेंट गवर्नमेंट जॉब है?

नहीं, यह कोई गवर्नमेंट नौकरी नहीं है।

LIC एजेंट बनने के क्या लाभ हैं?

सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी जॉब करते हुए भी LIC AGENT बनकर अलग से पैसे कमा सकते है।

समाप्ति –

L I C Agent Kaise Bane के बारे में आपको आज का यह लेख कैसा लगा अगर आपको एलआइसी एजेंट कैसे बनते हैं से संबंधित अगर कोई प्रश्न हो तो आप हमें LIC में एजेंट बनने की पूरी प्रक्रिया लेख की कमेंट में कमेंट कर सकते हो ताकि आपको और अच्छे से समझ सके कि LIC एजेंट कैसे बनते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *