प्रोफेसर कैसे बने? – Professor Kaise Bane जानिए योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, सैलरी आदि

शिक्षा क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित यानी इज्जतदार पोस्ट Professor की होती है। एक Profesor ही युवाओं को एजुकेशन के लिए प्रेरित करता है और उनके Career बनने में एक विशेष भूमिका अदा करता है। क्या आप भी Profesor बनना चाहते हैं, परंतु मन में सवाल है कि Professor Kaise Bane? तो इससे संबंधित सभी जानकारी हम आपको इस Blog में देंगे। Professor Kaise Bane के बारे में डिटेल से जानने के लिए यह Blog का अध्ययन करे।

Table of Contents

प्रोफेसर किन्हें कहते हैं? – Who is called a professor?

यूनिवर्सिटी या कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक को सामान्य रूप से Profesor कहते हैं। साधारण तौर पर एक प्रोफेसर अपने विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं। प्रोफेसर का कार्य सिर्फ एक अच्छे यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाना नहीं है, एक Professor स्टूडेंटस को पढ़ाना, अनुसंधान करना, प्रशासनिक मुद्दा को हल करना आदि जैसे तमाम जिम्मेदारियां निभाते हैं। एक Professor असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के तौर पर Career का आरंभ करते हैं फिर एक्सपीरियंस यानी अनुभव के आधार पर हाई पोस्ट पर जाते हैं।

प्रोफेसर के प्रकार। Types of Professor

प्रोफेसर कई तरह के होते है जिनके विषय में नीचे दिया गया है-

असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)

असिस्टेंट प्रोफेसर एक Entry Level टीचिंग पोजीशन है। सभी Professor एक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में स्टार्ट करते हैं और एक्सपीरियंस बढ़ने के बाद प्रमोशन के माध्यम से एक पूर्ण Professor की पोजीशन को अर्जित करते हैं।

एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)

WhatsApp Channel Join Now

एक Assistant Professor,एक्सपीरियंस के साथ एसोसिएट प्रोफेसर बन जाता है। अध्यापन का कार्य करना, स्टूडेंट्स की देख रेख करना, कांफ्रेंस में उपस्थित होना, एडमिनिस्ट्रेटिव इश्यू को सॉल्व करना एक Associate Professor  की जिम्मेदारियां होती है।

हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट ( Head Of Department) 

एक HOD यानी हेड ऑफ डिपार्टमेंट एसोसिएट प्रोफेसर को सौंपने वाली एक प्रतिष्ठित पोजीशन है। डिपार्टमेंट के प्रबंधन की रिस्पॉन्सिबिलिटी HOD की होती है। 

विजिटिंग प्रोफेसर (Visiting Professor)

एक गेस्ट या विजिटिंग प्रोफेसर, University का एक अस्थाई स्टाफ सदस्य होता है। विजिटिंग प्रोफेसर एक College या University में प्रोफेसर होते हैं जिन्हें किसी दूसरे यूनिवर्सिटी या कॉलेज में कुछ टाइम के लिए पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया जाता है। 

WhatsApp Channel Join Now

एमेरिटस प्रोफेसर (Meritus Professor)

साधारण तौर पर यह फ़ेलोशिप यानी पोस्ट उन उत्कृष्ट प्रोफेसर को प्रोवाइड की जाती है, जो भारत में आधिकारिक सेवानिवृत्ति की उम्र तक पहुँच चुके हैं, परंतु फिर भी देश के एकेडमिक संगठन में अपना योगदान देने का कार्य कर रहे हैं। इस तरह Meritus Professor अपनी संबंधित Universities से जुड़े रहते हैं और एक विशेष मानदेय भी प्राप्त करते हैं जो सेवानिवृत्ति पेंशन और अन्य बेनिफिट से ज्यादा है।

प्रोफेसर के कर्तव्य और जिम्मेदारियां। Duties and Responsibilities of Professor

प्रोफेसर कैसे बने जानने के लिए Professor की ज़िम्मेदारियों के बारे में जानना भी बहुत आवश्यक है। एक Professor के ढेर सारे ड्यूटी होते हैं। प्रोफेसर के ड्यूटीज और जिम्मेदारी के विषय में नीचे बताया गया है-

  • Professor लेक्चर, पाठ्यक्रम करिकुलम प्रिपेयर करते हैं।
  • न्यू टीचिंग टेक्निक्स पर अनुसंधान करते हैं और उनसे स्टूडेंट्स को इंट्रोड्यूस कराते हैं।
  • प्रोफेसर परीक्षा के लिए पैटर्न प्रिपेयर करते हैं।
  • स्टूडेंट्स को निगरानी करते हैं।
  • प्रोफेसर कमिटी,फैकल्टी मीटिंग डिपार्टमेंटल और सम्मेलन में भाग लेते हैं।
  • एडमिशन, साक्षात्कार और एकेडमिक काउन्सलिंग सत्रों के प्रमुख होते हैं।

Professor बनने के लिए Skills 

Professor बनने के लिए आपके पास विशेष कौशल होना भी आवश्यक है। Professor बनने के लिए आवश्यक स्किल नीचे दी गई है-

  • एक बेहतर प्रोफेसर में रचनात्मक सोच होनी चाहिए। ताकि वे Topic को रोचक बना सकें और स्टूडेंट्स पढ़ाई के प्रति एक्साइटेड हों।
  • Professor के पास अच्छी संचार स्किल भी होनी चाहिए, ताकि वे अपने स्टूडेंट्स के साथ अच्छे से बातचीत कर सकें और बेहतर तरीके से उनके सवालों को सॉल्व कर सकें।
  • एक गुड प्रोफेसर बनने के लिए एक अच्छा Speaker होना आवश्यक है। साथ ही आपकी Presentation Skill अच्छी होनी चाहिए ताकि स्टूडेंट्स को कोई संदेह न रहे।
  • एक अच्छे प्रोफेसर को Time Management आना चाहिए, क्योंकि उनकी ढेर सारी जिम्मेदारियां होती हैं। जिसे ठीक समय पर किया जाना आवश्यक है।

प्रोफेसर कैसे बनें? How to become a professor in Hindi – Professor Kaise Bane

अगर आप Professor बनना चाहते हैं तो शुरुआत से ही आपको इसके लिए कठिन परिश्रम करने की ज़रुरत है। अब आइए जानते है की प्रोफेसर कैसे बने के लिए स्टेप वाइस स्टेप गाइड-

Step 1- हाई स्कूल (HighSchool) : यदि आप एक Professor बनना चाहते हैं तो आप किसी भी सब्जेक्ट्स जिसमें आपकी स्पेशल रुचि हो, उसमें अच्छे मार्क्स के साथ 12th Pass करें।

Step 2- ग्रेजुएशन (Graduation) : अपनी 12th की स्टडी पूर्ण करने के पश्चात अब आपको जिस भी विषयों का Professor बनना है, उस सब्जेक्ट में Bachelor Degree कम से कम 55% Marks के साथ पूरी करें।

Step 3- मास्टर डिग्री (Master Degree) : आपको न्यूनतम 50% से 55% के साथ Master Degree में पास होना आवश्यक है। Master डिग्री में पास होने के पश्चात ही आप PhD के लिए एलिजिबल साबित होते हैं। 

Step 4- Entrance Exam ( SLET और NET): NET : National Eligibility Test (NET), UGC (University Grants Commission) के माध्यम से ऑर्गनाइज्ड की जाती है या कुछ State Level Exam TIFR, JRF-GATE, SLET उत्तीर्ण करनी होगी। इस एग्जाम के लिए आप्लीकेंट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त University से न्यूनतम 55% Marks के साथ Master Degree होनी चाहिए। नेट क्लियर करने के पश्चात आप्लीकेंट किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एक Assistant Professor की पोजीशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step 5- PhD या M.Phil: Professor बनने के लिए यह अंतिम चरण होता है। Post Graduation के बाद M Phil या PhD दोनों में से एक Degree पूर्ण करनी होगी तभी आप एक Professor बन पाएंगे। एक परमानेंट या पूर्ण Professor और Researcher बनने के लिए पीएचडी की Degree बेहद जरूरी है। पीएचडी करने के लिए न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ Master Degree अनिवार्य है।

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़। World’s Top Universities Name in Hindi

• पीएचडी के लिए दुनिया की कुछ टॉप Universities इस प्रकार है:

• ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford)

• स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University)

• हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University)

• California Institute of Technology

• Massachusetts Institute of Technology MIT

• कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University)

• यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले (University of California, Berkeley)

• येल विश्वविद्यालय (Yale University)

• प्रिंसटन विश्वविद्यालय (Princeton University

• शिकागो विश्वविद्यालय (University of Chicago)

भारत में टॉप यूनिवर्सिटीज़। Top Universities in India

भारत में पीएचडी के लिए कुछ Top यूनिवर्सिटीज़ की List नीचे दी गई है–

IIT, Bombay 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़, बैंगलोर (Indian Institute of, Bangalore)

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JawaharLal Nehru University)

IIT, Delhi 

IIT, Madras 

हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (Lovely Professional University, Punjab)

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा (Amity University, Noida)

सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule University)

योग्यता Eligibility

Professor कैसे बने इसके लिए, कुछ सामान्य एलिजिबिलिटी इस प्रकार है:

  • एप्लीकेंट्स को 10+2 या इंटरमीडिएट में न्यूनतम 50% Marks के साथ पास होना जरूरी है।
  • Applicants को गुड Marks के साथ अपनी बैचलर Degree पूर्ण करनी होगी।
  • पीएचडी के लिए आपको संबंधित Course में Master Degree कम से कम 50% से 55% Marks के साथ पास करनी आवश्यक है।
  • Professor बनने के लिए आपके पास PhD की Degree होनी चाहिए।
  • भारत में पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए आपको TIFR, UGC NET या State Level के एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे।
  • फॉरेन में पीएचडी करने के लिए कोई स्पेशल एंट्रेंस एग्जाम नहीं है, हालाँकि कुछ Universities के माध्यम से एंट्रेंस एग्जाम संचालित करवाई भी जाती है।
  • आपकी इंग्लिश में कुशलता को परखने के लिए एक बेहतर IELTS/ TOEFL Score वैल्यू रखता है।
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement Of Purpose) यह एक रिटेन स्टेटमेंट होती है जो आपके पर्सनलेटी को दर्शाती है।
  • इंग्लिश में निबंध
  • लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (Letter Of Recommendation) या LORs
  • अपडेटेड प्रोफेशनल रिज्यूमे (Updated Professional Resume)

आवेदन प्रक्रिया Application Process 

विदेश के Universities में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • आपका एप्लीकेशन प्रोसेस का प्रथम चरण सही Course चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की मदद लेकर अपने फेवरेट Courses को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से संपर्क के बाद वे Common Dashboard Platform  के माध्यम से कई Universities की आपके एप्लीकेशन प्रक्रिया आरंभ करेंगे। 
  • Next Step में अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे SOP, निबंध (Essay), Certificates और LOR और आवश्यक Test Score जैसे ACT, SAT,TOEFL, IELTS आदि को कलेक्ट करना और रेगुलर करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी GMAT, GRE,IELTS, TOEFL, PTE आदि एग्जाम के लिए प्रिपरेशन नहीं की है, जो निश्चित रूप से फॉरेन में स्टडी करने का एक महत्वपूर्ण फैक्टर है, तो आप Live Classes में शामिल हो सकते हैं। ये Classes आपको अपने Test में High Score प्राप्त करने का एक इंपोर्टेंट फैक्टर साबित हो सकता हैं।
  • आपका आवेदन और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के पश्चात, एक्सपर्ट्स रेजिडेंस, स्टूडेंट्स पासपोर्ट और स्कॉलरशिप / स्टूडेंट्स लोन के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू करेंगे । 
  • अब आपके Proposal Letter की प्रतीक्षा करने का टाइम है जिसमें करीबन 4 से 6 सप्ताह या उससे ज्यादा टाइम लग सकता है। Offer Letter आने के पश्चात उसे एक्सेप्ट करके जरूरी Semester Fee का Payment करना एप्लीकेशन प्रोसेस  का लास्ट स्टेप है। 

भारत के Universities में अप्लाई प्रोसेस इस प्रकार है –

  • सर्वप्रथम अपनी सिलेक्ट हुई University की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर Registration करें।
  • University की वेबसाइट में Registration के बाद आपको एक Username और Password प्राप्त होगा।
  • फिर Website में Sign In के पश्चात अपने चुने हुए Course का सिलेक्शन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब एजुकेशनल एलिजिबिल्टी,कैटेगरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और जरूरी एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें। 
  • यदि Admission,Entrance Exam पर बेस्ड है तो पहले Entrance Exam के लिए Registration करें और फिर परिणाम के पश्चात Counselling की प्रतीक्षा करें।  Entrance Exam के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और List जारी की जाएगी।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स

कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है–

• आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट (Official Academic Transcript)

• स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी (Scanned passport copy)

• IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर (IELTS or TOEFL, required test scores)

• प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs (Professional/Academic LORs)

• SOP 

• निबंध (यदि जरूरी हो)

• पोर्टफोलियो (यदि जरूरी हो)

• अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे (Updated CV/Resume)

• एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा (A Passport and Student Visa)

• बैंक विवरण (Bank Detail)

एम्प्लॉयमेंट सेक्टर Employment Sector 

नीचे दी गई Employment Sector के अंतर्गत Professor रोजगार प्राप्त कर सकते हैं–

• निजी संस्थान (Private Institution)

• सरकारी संस्थान (Government Institutions)

• कोचिंग संस्थान (Coaching Institution)

• ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल (Online Coaching Portal)

• शोध आधारित संस्थान (Research Based Institute)

प्रोफेसर की सैलरी। Professor’s salary

Professor का वेतन उनके एक्सपीरियंस पर डिपेंड करती है। Professor की एवरेज मंथली सैलरी नीचे Table में दी गई है–

Job Profile              Average Monthly                          

                                  Salary (INR)

Assistant Professor     30,000–60,000

Associate Professor   60,000–1 लाख

Guest Professor         21,217 – 30,000

Head Of Department       1–2 लाख

FAQs For Professor Kaise Bane

Professor की एवरेज सैलरी कितनी होती है?

एक प्रोफेसर की Average Salary INR 3 से 5 Lakh सालाना होती है।

Professor किन क्षेत्रों में एंप्लॉयमेंट प्राप्त कर सकते हैं?

नीचे दी गई रोजगार क्षेत्र के अंदर Professor एंप्लॉयमेंट हासिल कर सकते हैं–
1. सरकारी संस्थान
2. कोचिंग संस्थान
3. निजी संस्थान
4. रिसर्च आधारित संस्थान
5. ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल

क्या बिना पीएचडी Degree के प्रोफेसर बन सकते हैं?

Master Degree पूरी करने के पश्चात NET क्लियर करके आप कोई भी Universities या College में एक Assistant Professor की पोजीशन के लिए Apply कर सकते हैं। परंतु कंप्लीट Professor बनने के लिए पीएचडी करना अनिवार्य है।

Professor और Lecturer में क्या अंतर हैं?

एक Lecturer वह पर्सन होता है जो अपने Academic Career की शुरुआत में होता है जबकि एक Professor किसी Universities में सर्वोच्च एजुकेशनल Post पर होता है।

Related…..

Conclusion–

आशा करते है की आपको Professor कैसे बने  इसके लिए सभी इंपोर्टेंट इनफॉरमेशन मिली गई होगी। यदि आप Professor बनने के लिए विदेश में अध्ययन करना चाहते है तो आपको ऐसी ही पोस्ट को पढ़कर आगे बढ़ना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *