सीबीएसई क्या है, इसके कार्य क्या है? -What is CBSE in Hindi

नमस्कार दोस्तों। क्या आप जानते हैं सीबीएसई क्या है, इसके कार्य क्या है? – What is CBSE in Hindi, अगर आप सीबीएसई के बारे में जानकारी (About CBSE in Hindi) जानने आए हैं तो आप एक सही पोस्ट रीड कर रहे हैं।

दोस्तों सीबीएसई बोर्ड के बारे में जानने आए है, तो हम आपको सभी को ‘सीबीएसई बोर्ड की स्थापना’ से अभी तक की विस्तृत इनफॉर्मेशन बताने वाले हैं। ,सीबीएसई क्या है, CBSE का Full Form , सीबीएसई का मुख्यालय (Head Quarter) कहां है, सीबीएसई का क्या मतलब होता है ({What is CBSE, what is the full form of CBSE, where is the headquarters of CBSE, what is the meaning of CBSE in Hindi})। अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं ’CBSE Full Form in Hindi’, CBSE Kya Hai_।

सीबीएसई क्या है? –What is CBSE in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

सीबीएसई (CBSE) का Full Form यानि विस्तृत नेम “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ({Central Board of Secondary Education}) होता हैं, यह इंडिया/भारत का केन्द्रीय लेबल का बोर्ड है, जिसे इंडिया की केंद्रीय सरकार मध्ययाम से चलाया जाता है। CBSE एक प्राइवेट और सार्वजनिक स्कूलों ({Government Schools}) का एक संयोजन है, जो “NCERT” पर आधारित पाठ्यक्रम पर है। CBSE की बुक्स हिंदी ओर इंगलिश में होती है। वर्तमान समय में इंडिया में करीबन 19,000 स्कूल एवं अन्य देशों में इंडिया/भारत से बाहर 221 स्कूल CBSE Board द्वारा संचालित होते है।

सीबीएसई स्कूल में शिक्षा प्राप्त करना वर्तमान समय में बहुत अच्छा माना गया हैं। अभी के समय में हर स्टूडेंट के माता पिता अपने बच्चों को सीबीएसई स्कूल में Study कराना चाहते हैं।। पाठशाला स्टूडेंट की भविष्य की नीम मानी गईं है, अगर बालकों का दाखिला CBSE जैसे स्कूल में होता है, तो यकीनन मानिए अधिकतर बालकों का भविष्य सुधर जाता है। सीबीएसई में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कोई न कोई जॉब मिल जाती है, क्योंकि उनमें उतना टेलेंट होता है। सीबीएसई स्कूल में अपने बालकों फैशन जैसा बन गया है। आज हर पालक गण अपने बच्चों को सीबीएसई स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं।

शिक्षा बोर्ड (Board of Education)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) । CBSE
सीबीएसई फुल फॉर्म (CBSE Full Form)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- {Central Board of Secondary Education}
CBSE Full Form in English Central Board of Secondary Education
स्थापना वर्ष 03 नवंबर 1962
सीबीएसई मुख्यालय {Head Quarter}नई दिल्ली, भारत
अधिकारिक वेबसाइट {Official Website}https://cbse.nic.in/
CBSE के वर्तमान अध्यक्षविनीत जोशी, आई ए एस
What is CBSE in Hind

अब तक आपको CBSE Board मतलब ’केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड’ की स्थापना कब हुई थीं, CBSE का मुख्यालय कहां है, सीबीएसई के अंडर में कौन कौन से स्कूल आते हैं और CBSE कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करता है के बारे में जाना।

WhatsApp Channel Join Now

Related – ब्लड ग्रुप कितने प्रकार के होते हैं? Blood Group Kitne Prakar Ke Hote Hai

CBSE का Full Form

CBSE का फुल फॉर्म हिंदी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड होता है एवं अंग्रेजी में Central Board of Secondary Education होता है। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) को English में “Central Board of Secondary Education” बोलते है। दोस्तों CBSE का Full Form in Hindi में और English में– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {Central Board of Secondary Education} होता है।

CBSE का अर्थ/मतलब (CBSE Meaning in Hindi) या सीबीएसई का CBSE का पूरा नाम (Full Form of CBSE) “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” का एक Full Form नाम है। दोस्तों CBSE भारत का प्रमुख शिक्षा बोर्ड हैं।

सीबीएसई की स्थापना कब हुई थी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {Central Board of Secondary Education} या सीबीएसई (CBSE) की स्थापना 3 नवंबर 1962 को हुई थी। सीबीएसई द्वारा चलाई जाने वाले सभी स्कूल प्राइवेट और गवर्नमेंट को सीबीएसई ही संचालित करती है उनके हेड ऑफिस राजधानी दिल्ली से। बता दे की सीबीएसई में पुस्तक इन एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर चलती है। सीबीएसई की एनसीईआरटी पुस्तक हिंदी एवं इंग्लिश में उपलब्ध होती है। अभी तक के लेख से आपको यह पता चल गया कि सीबीएसई बोर्ड की स्थापना 3 नवंबर 1962 को हुई थी। चलिए अब हम सीबीएसई के बारे में और अधिक जानकारी बताते हैं।

Related – लोको पायलट कैसे बने?,, भर्ती प्रक्रिया, सैलरी, काम – Loco Pilot Kaise Bane

सीबीएसई द्वारा संचालित स्कूल

CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के अंतर्गत भारत के सभी जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय तिब्बती विद्यालय एवं कुछ प्राइवेट और सरकारी स्कूल भी आते हैं। इन सभी स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा भारत सरकार के केंद्र द्वारा किया जाता है।

सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षाएं

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा हर साल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए पाठ्यक्रम तैयार करती है। मुकता सीबीएसई प्रतिवर्ष दो परीक्षाएं आयोजित करती है पहले कक्षा 10 के लिए अखिल भारतीय सेकेंडरी स्कूल परीक्षा {AISSE} एवं दूसरी कक्षा 12वीं के लिए अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा {AISSCE}। इसके अलावा कुछ अन्य परीक्षाएं भी आयोजित करती है जैसे सीबीएसई अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा {AIEEE} एवं {AIPMT} अखिल भारतीय श्री मेडिकल परीक्षा आदि।

Related – आरटीओ ऑफिसर कैसे बने? कार्य, सैलरी, भर्ती प्रक्रिया- RTO Officer Kaise Bane

सीबीएसई के बारे में अन्य जानकारी

बात करें सीबीएसई के इतिहास की तो सीबीएसई सबसे पहले भारत में उत्तर प्रदेश राज्य में बोर्ड आफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एजुकेशन लेकर आई थी यह पहला बोर्ड था जिसकी स्थापना 1921 में हुई थी। उसे जमाने में इस बोर्ड के अंतर्गत मध्य भारत, ग्वालियर एवं राजपूताना क्षेत्र आते थे।

समय बिता गया और वर्ष 1962 में इसका पुनर्गठन किया गया जिसका मुख्य टारगेट सभी शैक्षणिक संस्थाओं को अधिक से अधिक प्रभावित तरीके से चलना था। पुनर्गठन होने के बाद में उनकी नीति के अनुसार भारत के सभी केंद्र सरकार के सरकारी नौकर में पदस्थ कर्मचारी के बच्चों को शिक्षित करना था।

बात करें वर्तमान समय की तो 2023 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड के द्वारा स्वतंत्र विद्यालय सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, तिब्बती विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं।

सीबीएसई बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष विनीत जोशी जी है।

Related – SDM कैसे बने? एसडीएम के कार्य, सैलरी, भर्ती प्रक्रिया, अधिकार – SDM in Hindi

FAQ,s

सीबीएसई बोर्ड का क्या मतलब है?

सीबीएसई (CBSE) का Full Form यानि विस्तृत नेम “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ({Central Board of Secondary Education}) होता हैं, यह इंडिया/भारत का केन्द्रीय लेबल का बोर्ड है, जिसे इंडिया की केंद्रीय सरकार मध्ययाम से चलाया जाता है।

सीबीएसई बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?

03 नवंबर 1962 को हुई थी।

सीबीएसई का मुख्यालय काहँ है?

नई दिल्ली, भारत में।

सीबीएसई बोर्ड के फायदे?

पुनर्गठन होने के बाद में उनकी नीति के अनुसार भारत के सभी केंद्र सरकार के सरकारी नौकर में पदस्थ कर्मचारी के बच्चों को शिक्षित करना था।

CBSE का Full Form in Hindi

Central Board of Secondary Examination

सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या है?

Central Board of Secondary Education {सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन}

सीबीएसई बोर्ड का पूरा नाम?

“सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन”।।

क्या है सीबीएसई (CBSE)?

सीबीएसई स्कूल में शिक्षा प्राप्त करना वर्तमान समय में बहुत अच्छा माना गया हैं। अभी के समय में हर स्टूडेंट के माता पिता अपने बच्चों को सीबीएसई स्कूल में Study कराना चाहते हैं।। पाठशाला स्टूडेंट की भविष्य की नीम मानी गईं है, अगर बालकों का दाखिला CBSE जैसे स्कूल में होता है, तो यकीनन मानिए अधिकतर बालकों का भविष्य सुधर जाता है। सीबीएसई में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कोई न कोई जॉब मिल जाती है, क्योंकि उनमें उतना टेलेंट होता है। सीबीएसई स्कूल में अपने बालकों फैशन जैसा बन गया है। आज हर पालक गण अपने बच्चों को सीबीएसई स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं।

सीबीएसई द्वारा संचालित स्कूल

बात करें वर्तमान समय की तो 2023 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड के द्वारा स्वतंत्र विद्यालय सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, तिब्बती विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्य क्या है?

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा हर साल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए पाठ्यक्रम तैयार करती है। मुकता सीबीएसई प्रतिवर्ष दो परीक्षाएं आयोजित करती है पहले कक्षा 10 के लिए अखिल भारतीय सेकेंडरी स्कूल परीक्षा {AISSE} एवं दूसरी कक्षा 12वीं के लिए अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा {AISSCE}। इसके अलावा कुछ अन्य परीक्षाएं भी आयोजित करती है जैसे सीबीएसई अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा {AIEEE} एवं {AIPMT} अखिल भारतीय श्री मेडिकल परीक्षा आदि।

CBSE BOARD क्या है?

सीबीएसई (CBSE) का Full Form यानि विस्तृत नेम “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ({Central Board of Secondary Education}) होता हैं, यह इंडिया/भारत का केन्द्रीय लेबल का बोर्ड है, जिसे इंडिया की केंद्रीय सरकार मध्ययाम से चलाया जाता है। CBSE एक प्राइवेट और सार्वजनिक स्कूलों ({Government Schools}) का एक संयोजन है, जो “NCERT” पर आधारित पाठ्यक्रम पर है। CBSE की बुक्स हिंदी ओर इंगलिश में होती है। वर्तमान समय में इंडिया में करीबन 19,000 स्कूल एवं अन्य देशों में इंडिया/भारत से बाहर 221 स्कूल CBSE Board द्वारा संचालित होते है।

Conclusion –

मुझे लगता है कि आपको CBSE क्या है, सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या है? लेख से आपको जरूर CBSE का FULL FORM IN HINDI में समझ में आ गया होगा। CBSE का पूरा नाम क्या होता हैं जैसा कि हमनें आपको सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) बताया।

दोस्तों अगर आपको सीबीएसई के बारे में जानकारी से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें सीबीएसई क्या है सीबीएसई के मुख्य कार्य क्या है सीबीएसई कैसे काम करता है और कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करता है लेख के नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करें ताकि हम और अच्छे से आपको समझ सके। एवं आपसे निवेदन है कि इस लेख को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सभी दोस्तों को शेयर करें ताकि उनको भी एक अच्छा नॉलेज मिले।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *