ED Officer कैसे बने? योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, सैलरी – Ed Officer Kaise Bane

हम हमेशा न्यूजपेपर व टेलीविजन चैनलों में देखते हैं कि ईडी यानी Enforcement Officer ने करोड़ो रूपये की ब्लैक मनी या मनी लॉन्ड्रिंग के केसेज में किसी व्यक्ति के घर में छापेमारी (Raid) की। हाल ही में IAS Officer पूजा सिंघल के घर में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के केस में ED ने रेड मारी थी। ED रेवेन्यू डिपार्टमेंट का फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी होता है, जो मनी लॉन्ड्रिंग व ब्लैक मनी से सम्बंधित मामलों को इन्वेस्टिगेट करता है। तो आज आप जानेंगे कि ED Officer कैसे बने? ED Officer बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? ED Officer बनने के लिए क्या करें? 

ED का फुल फॉर्म क्या होता है? Ed Ka Full Form Kya Hota Hai?

ED का Full Form Directorate of Enforcement होता है। इसको हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जानते है। ED को Directorate General of Economic Enforcement कहते है।

ED क्या होता है? ED Kya Hota Hai?

WhatsApp Channel Join Now

ED मतलब Directorate of Enforcement जोकि एक फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है, जो भारत गवर्नमेंट के फाइनेंस मिनिस्टर के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधीन कार्य करती। इसका मुख्यालय (Headquarter) New Delhi में स्तिथ है। ED PMLA और FEMA Act से रिलेटेड कार्य करता है, इंडिया में विदेशी प्रॉपर्टी मामला, धन शोधन (Money Laundering) इनकम से अधिक प्रॉपर्टी की जांच व पूछताछ करने का कार्य करती है। इसके अतरिक्त फॉरेन एक्सचेंज व लेन-देन से जुड़े मामलों को इन्वेस्टिगेट करती है।

ED Officer बनने के लिए क्या करें? ED Officer Banne Ke Liye Kya Kare?

Enforcement Directorate या ED अधिकारी बनने के लिए सर्वप्रथम आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से कोई भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट (10+2) कक्षा उत्तीर्ण करें। उसके पश्चात किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduation यानी बैचलर डिग्री पास करें। Graduation Degree प्राप्त करने के पश्चात SSC CGL Exam या UPSC CSE के लिए अप्लाई करें। और SSC CGL/ UPSC Civil Service Exam उत्तीर्ण करें।

SSC CGL Exam क्लियर करके या UPSC Civil Service Exam पास करके, IRS (Indian Revenue Service) रैंक प्राप्त करके, ED Officer (प्रवर्तन निदेशालय) बन सकते हैं। Civil Service Exam के IRS रैंक के अंतर्गत ED का पोस्ट होता है।

WhatsApp Channel Join Now

Related….

ED Officer के लिए पढ़ाई। ED Officer Ke Liye Qualification

  • कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी स्ट्रीम में Graduation Degree/ Bachelor Degree उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • SSC CGL/ UPSC CSE Exam के लिए Graduation डिग्री होना आवश्यक होता है।

ED Officer बनने के लिए योग्यता। ED Officer Banne Ke Liye Eligibility

  • आवेदक (Applicants) भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
  • कैंडिडेट्स का मिनिमम आयु 18 साल तथा मैक्सिमम आयु 30 होना चाहिए।
  • रिजर्वेशन कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए मैक्सिमम Age Limit में छुट होता है।
  • SC/ ST कैटेगरी के लिए 5 साल का छुट होता है
  • OBC उम्मीदवार के लिए 3 साल का छुट होता है।

ED Officer कैसे बने? ED Officer Kaise Bane?

  • ED Officer या प्रवर्तन निदेशालय बनने के लिए सर्वप्रथम आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी धारा में 12th Class पास करें।
  • उसके पश्चात किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में Graduation Degree पास करें।
  • Graduation Degree प्राप्त करने के पश्चात SSC CGL Exam या UPSC CSE के लिए अप्लाई करें।
  • Staff Selection Commission (SSC) हर साल SSC CGL Exam आयोजित करती है।
  • जब SSC CGL का एप्लीकेशन इनफॉरमेशन निकलता है, उस टाइम SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर Online Application करें।
  • Online एप्लीकेशन करने के पश्चात Tier-1, Tier-2, Tier-3 और Tier- 4 स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पास करना होगा।
  • Tier-1 और Tier 2 Exam और स्किल टेस्ट ऑनलाइन होता है। और Tier- 3 एग्जाम Offline (Descriptive exam) होता है।
  • सभी स्टेप्स की परीक्षाएं पास करने वाले कैंडिडेट्स का Merit बनता है।
  • Merit के बेसिस पर AEO (Assistant Enforcement Officer) AEO पोस्ट में नियुक्ति होता है।
  • ED Assistant Post में चार से पांच सालों का एक्सपीरियंस होने पर ED Post में प्रमोशन होता है।

ED कैसे बने? ED Kaise Bane?

  • UPSC Civil Service Exam के जरिए भी ED Officer (प्रवर्तन निदेशालय) बन सकते हैं।
  • इसके लिए Bachelor Degree  उत्तीर्ण करने के पश्चात UPSC Civil Service Exam के लिए अप्लाई करें और परीक्षा क्लियर करें।
  • Union Public Service Commision(UPSC) प्रतिवर्ष UPSC Civil Service Exam आयोजित करती है।
  • जब यूपीएससी सीएसई के लिए एप्लीकेशन इनफॉरमेशन निकलता है, उस टाइम Online Application करें।
  • एप्लीकेशन UPSC की ऑफिशियल वेबसाईट पर करना होगा।
  • अप्लाई करने के पश्चात प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और इंटरव्यू पास करना होगा।
  • मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के Marks के बेसिस पर Merit बनता है। Civil Service Exam में IAS, IRS, IPS, IFS आदि कई Rank होता है।
  • Indian Revenue Service (IRS) Rank में ED (Enforcement Officer) का पोस्ट आता है।
  • यानि ED Officer बनने के लिए IRS Rank आनी चाहिए
  • IRS Rank में Civil Service Exam उत्तीर्ण करके ED या प्रवर्तन निदेशालय बन सकते हैं।

ED Officer का वेतन कितना होता ? ED Officer Ka Salary Kitna Hota Hai?

ED Officer की तनख्वाह करीबन 45,000 से 60,000 रूपये प्रति माह होता है। सैलरी के अतरिक्त तमाम तरीके के भत्ते मिलते है जैसे महंगाई भत्ते, रेजिडेंस भत्ते, ट्रैवल भत्ते आदि प्रदान किए जाते है।

Related…..

निष्कर्ष –

आशा करते हैं कि आपको एड ऑफिसर कैसे बने के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ED ऑफिसर कैसे बने,इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए,इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए और इससे जुड़ी तनख्वाह कितनी मिलती है आदि के बारे में बताया है। यदि आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न उठ रहा है तो आप हमें Comment Box में कमेंट करके अवश्य बताएं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *