सीएनजी और एलपीजी गैस में अंतर Difference Between CNG and LPG Gas in Hindi

LPG Gas Aur CNG Gas Men Antar: क्या आप जानते हैं सीएनजी और एलपीजी गैस में अंतर  Difference Between CNG and LPG Gas in Hindi अगर आप नहीं जानते कि CNG Or LPG Gas Mein Antar क्या है तो कोई बात नहीं आज हम आपको एलपीजी और सीएनजी के बीच अंतर के साथ साथ एलपीजी गैस और सीएनजी गैस क्या होती है एवं इनका इस्तेमाल क्या है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

चलिए अब सीएनजी गैस के बारे में और एलपीजी गैस के बारे में जानते हैं ताकि आपको दोनों के बीच का अंतर समझ में आ जाए।

CNG Gas क्या होती है?

WhatsApp Channel Join Now

सीएनजी गैस (CNG Gas) का फुल फॉर्म Compressed Natural Gas होता है जिसे हिंदी में संपीडित प्राकृतिक गैस कहते है।

संपीडित प्राकृतिक गैस मिथेन CH4 पर दबाव बनाकर तैयार की जाती है। ओर एक ईंधन के रुप में यह नॉन-पॉल्यूटेंट भी होती है, यही कारण है कि इससे पर्यावरण को ना के बराबर नुकसान होता हैं। ज्यादातर हम देखते हैं कि इसे Heavy Contenner में Store करके रखा जाता है। जिसका आकार सिलिंड्रिकल होता हैं। हवा से भी हल्की होती है सीएनजी गैस। हवा से हल्की होने के कारण इस गैस का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए नही किया जाता है। 

सीएनजी गैस को कंटेनर में 20 से 25 MPA प्रेशर के साथ इकट्ठा किया जाता है। यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ती होने के साथ-साथ प्रदूषण भी कम फैलती है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाहनों में किया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now

Related – 5kw Solar System Price in India with Subsidy in Hindi

LPG Gas क्या होती हैं?

एलपीजी गैस (LPG GAS) का फूल फॉर्म Liquefied Petroleum Gas होता है, जिसका हिंदी में मतलब रसोई गैस होता है।

एलपीजी गैस यानि रसोई गैस (Liquefied Petroleum Gas) एक हल्के हाइड्रोकार्बन द्वारा तैयार होता है। जैसे कि ब्यूटेन और प्रोपेन सहित अन्य दूसरे हाइड्रोकार्बन। इन गैसों को अधिक से अधिक प्रेशर के साथ दबाया जाता है। एलजी का उत्पादन नेचुरल गैस या ऑयल रिफायनिंग उत्पादन के द्वारा होता है। गैस सिलेंडर में एक विशेष प्रकार का पदार्थ मिलाया जाता है जिससे किसी प्रकार की लीकेज होने की स्थिति में कैसे का पता लग सके एवं हमको गैस रिसाव की दुर्गंध आने लगती है।

Related – डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर – Difference between CREDIT CARD and DEBIT CARD in Hindi

CNG Gas और LPG GAS में अंतर – Difference Between CNG and LPG Gas in Hindi

एलपीजी गैस के उपयोग एवं सीएनजी गैस के उपयोग जानने के बाद ही हमको एलपीजी गैस और सीएनजी गैस में क्या अंतर है पता चल पाएगा। एलपीजी गैस और सीएनजी गैस में निम्न अंतर होते है – 

  • एलपीजी गैस हवा से भारी होती है जबकि इसकी तुलना में सीएनजी गैस हवा से हल्की होती है।
  • एलपीजी गैस ज्यादा से ज्यादा दबाव होने की वजह से तरल पदार्थ में बदल जाती है जबकि सीएनजी गैस किसी भी तापमान में बनी रहती है।
  • एलपीजी गैस का इस्तेमाल घर का खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में होता है जबकि सीएनजी गैस का इस्तेमाल इंडस्ट्री एवं वाहनों में किया जाता है।
  • एलपीजी गैस वातावरण में खुलने में थोड़ा समय लेती है जबकि सीएनजी गैस जल्दी से वातावरण में खुल जाती है।
  • एलजी को कई गैसों के मिश्रण द्वारा बनाया जाता है जबकि सीएनजी को नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके ही बनाया जाता है।
  • एलजी एक प्रोपेन और बटने जैसी गैसों का मिश्रण होता है जबकि सीएनजी नेचुरल गैस द्वारा संपीड़ित एक भाग होता हैं।
  • एलजी अधिकतम तापमान पर भी द्रव अवस्था में पाई जाती है जबकि सीएनजी को द्रव अवस्था में लाने के लिए जीरो डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान की जरूरत होती है।
  • दोनों में कुछ चीज भिन्न-भिन्न होती है तो दोनों में कुछ चीज समान भी होती है।

Related Posts –

FAQ,s

सीएनजी गैस और एलपीजी गैस में क्या अंतर है?

एलपीजी गैस हवा से भारी होती है जबकि इसकी तुलना में सीएनजी गैस हवा से हल्की होती है।
• एलपीजी गैस ज्यादा से ज्यादा दबाव होने की वजह से तरल पदार्थ में बदल जाती है जबकि सीएनजी गैस किसी भी तापमान में बनी रहती है।
• एलपीजी गैस का इस्तेमाल घर का खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में होता है जबकि सीएनजी गैस का इस्तेमाल इंडस्ट्री एवं वाहनों में किया जाता है।
• एलपीजी गैस वातावरण में खुलने में थोड़ा समय लेती है जबकि सीएनजी गैस जल्दी से वातावरण में खुल जाती है।
• एलजी को कई गैसों के मिश्रण द्वारा बनाया जाता है जबकि सीएनजी को नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके ही बनाया जाता है।

सीएनजी और एलपीजी का ईंधन के रूप में उपयोग करने के क्या लाभ है

• संपीडित प्राकृतिक गैस मिथेन CH4 पर दबाव बनाकर तैयार की जाती है। ओर एक ईंधन के रुप में यह नॉन-पॉल्यूटेंट भी होती है, यही कारण है कि इससे पर्यावरण को ना के बराबर नुकसान होता हैं।
• एलपीजी गैस यानि रसोई गैस (Liquefied Petroleum Gas) एक हल्के हाइड्रोकार्बन द्वारा तैयार होता है। जैसे कि ब्यूटेन और प्रोपेन सहित अन्य दूसरे हाइड्रोकार्बन। इन गैसों को अधिक से अधिक प्रेशर के साथ दबाया जाता है। एलजी का उत्पादन नेचुरल गैस या ऑयल रिफायनिंग उत्पादन के द्वारा होता है।

Conclusion –

Hindi Me India ब्लॉग के इस लेख एलपीजी गैस और सीएनजी गैस में क्या अंतर होता है के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपको सीएनजी गैस और एलपीजी गैस में अंतर क्या होता है से संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं ताकि आपको और अच्छे से समझ सकें।

वैसे हमने काफी रिसर्च करके सीएनजी क्या है एलजी क्या है सीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है एलजी का फुल फॉर्म क्या होता है सीएनजी और एलपीजी गैस में अंतर क्या होता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी है ताकि आपको इसी लेख से पूरी जानकारी समझ में आ जाए और दूसरी जगह ढूंढने की आवश्यकता ना पड़े जिससे आपका टाइम की भी बचत होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *