Top Insurance Companies List in India in Hindi भारत में शीर्ष बीमा कंपनियों की सूचि

क्या आप जानते हैं भारत में शीर्ष बीमा कंपनियों की सूची के बारे में (List of Top Insurance Companies List in India in Hindi) अगर आप नहीं जानते की भारत की टॉप टेन इंश्योरेंस कंपनी कौन-कौन सी हैं तो आज आप एक सही देख पढ़ रहे हैं।

आज आपको भारत के भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण [ IRDA ] में सूचीबद्ध सभी 24 इंश्योरेंस कंपनी के बारे में बताएंगे। वर्तमान समय में 100 में से 90 व्यक्ति कोई ना कोई कंपनी में किसी ना किसी प्रकार का इंश्योरेंस जरूर करवाता है जैसे कि जीवन बीमा, यात्रा बीमा, पेंशन बीमा, दुर्घटना बीमा, बचत बीमा, स्वास्थ्य बीमा, रिटायरमेंट पेंशन बीमा, वाहन बीमा आदि।

Insurance कंपनियों से संबंधित लोगों के दिमाग में बहुत सारे प्रश्न उठते हैं जिनके जवाब पर गूगल पर खोजने की कोशिश करते हैं लेकिन सही जवाब नहीं मिलने से वह संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन आज आपको असंतुष्ट होने की जरूरत नहीं है Bima Companiyo की सही जानकारी देने वाले हैं।

WhatsApp Channel Join Now

लोगों द्वारा गूगल पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न जैसे की ‘भारत में सबसे अच्छी Insurance कंपनी कौन सी है, भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है, सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियां कौन-कौन सी है, वेस्ट बीमा कंपनी इन इंडिया, इंश्योरेंस बीमा कितने प्रकार के होते हैं, IRDA मैं पंजीकृत बीमा कंपनियां कौन-कौन सी है। सबसे ज्यादा रिटर्न कौन सी बीमा कंपनी देती है। क्या बीमा कंपनी में हमारा पैसा सुरक्षित रहता है। सभी बीमा कंपनियों के मुख्यालय एवं स्थापना वर्ष क्या है आदि।

चलिए जानते हैं Top Insurance Companies List in India in Hindi, Bharat/India Ki Top Insurance Company Ki Suchi के बारे में।

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now

Top Insurance Companies List in India in Hindi भारत में शीर्ष बीमा कंपनियों की सूचि

क्रमांक नाम इंश्योरेंस/बीमा कंपनी [ Name Insurance Company] स्थापना वर्ष [year of establishment] मुख्यालय [Head Quarter] सरकारी-निजी [Public-Private]
1. भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार
[Life Insurance Corporation of India Govt..]
1956 मुंबई सरकारी
2 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[ICICI Prudential Life Insurance Company Limited…]
2000 मुंबई निजी
3 मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Max Life Insurance Company Limited Pvt…]
2000 दिल्ली निजी
4 एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[HDFC Standard Life Insurance Company Limited…]]
2000 मुंबई निजी
5 टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Tata AIG Life Insurance Company Limited….]]
2001 मुंबई निजी
6 आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited…]]
2000 मुंबई निजी
7 कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited…]]
2001 मुंबई निजी
8 पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[MetLife India Insurance Company Limited…]]
2001 मुंबई निजी
9 एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Exide Life Insurance Company Limited…]]
2001 बैंगलोर निजी
10 बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited…]]
2001 पुणे निजी
11 एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[SBI Life Insurance Company Limited…]]]
2001 मुंबई निजी
12 रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
[Reliance Nippon Life Insurance Company…]]
2001 मुंबई निजी
13 अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड
[Aviva Life Insurance Company India Limited…]]
2002 गुरुग्राम निजी
14 सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Sahara India Life Insurance Company Limited…]]
2004 लखनऊ निजी
15 श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Shriram Life Insurance Company Limited…]]
2005 हैदराबाद निजी
16 आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[IDBI Federal Life Insurance Company Limited…]]]
2008 मुंबई निजी
17 फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Future Generali India Life Insurance Company Limited…]]]
2007 मुंबई निजी
18 भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Bharti AXA Life Insurance Company Limited…]]
2008 मुंबई निजी
19 केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ
इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड [Canara HSBC Oriental Bank Of
Commerce Life Insurance Company Limited…]]
2008 गुरुग्राम निजी
20 प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Pramerica Life Insurance Company Limited…]
2008 मुंबई निजी
21 एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Aegon Life Insurance Company Limited…]]
2008 मुंबई निजी
22 स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited…]]
2008 मुंबई निजी
23 एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited…]]
2011 मुंबई निजी
24 इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
[IndiaFirst Life Insurance Company Limited…]]
2009 मुंबई निजी
List of Top Insurance Companies List in India in Hindi । भारत की शीर्ष बीमा कंपनी की सूचि

Related – BharatPe Se Loan Kaise Le – Bharatpe Loan Details in Hindi

L.I.C. भारतीय जीवन बीमा निगम

मित्रों, ‘भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)’ इंडिया की सबसे बड़ी गवर्नमेंट बीमा (insurance) कंपनी है,  L I C का फुल फॉर्म Life Insurance Corporation of India होता है। LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी। यह एक ऐसी बीमा कंपनी है, जहां हर साल सबसे ज्यादा बीमा पॉलिसी होती है, यह सबसे भरोसेमंद अच्छी एलआईसी का नाम टॉप बीमा कंपनी में सबसे ऊपर आता है। यही एक रोटी एक ऐसी कंपनी है जो अपने यूजर्स को सबसे कम परसेंट में लोन भी देती है। भारत में सबसे अधिक भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी है।

S.B.I लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

SBI जीवन बीमा कंपनी (Life Insurance) है जिसे आप अच्छे से जानते हैं। एसबीआई बैंक की तरह एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भी एक बहुत बड़ी कंपनी है भारत की। एसबीआई लाइफ का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। एसबीआई जीवन बीमा कंपनी का मालिक यानी ओनर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। बता दे की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा पॉलिसी के साथ-साथ निवेश बीमा भी प्रदान करती है। एसबीआई लाइफ बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है जिस पर आज के समय में हर कोई विश्वास करता है। एवं इसकी शाखाएं भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अलग-अलग देश में स्थित है। एवं इसका विश्व स्तरीय मुख्यालय पेरिस में स्थित है।

HDFC Life insurance company Limited

HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस एक निजी कंपनी है, इस कंपनी की स्थापना 14 अगस्त 2000 को हुई थीं। “HDFC Standard Life Insurance Company Limited” का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है। इस बीमा कंपनी का Stock भी National Stock Exchange पर उपलब्ध है जिसे आप खरीद और बेंच सकते हो। आपको बता दें कि Nifty 50 में दिन के Share का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। अगर इसका शहर ऊपर जाता है तो निफ्टी भी करीब करीब ऊपर जाने लगती है और इसका शेयर करने लगता है तो निफ्टी भी करने लग जाती है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके शेयर का निफ्टी फिफ्टी में कितना बड़ा योगदान है।

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

ICICI यानि (ICICI Prudential Life Insurance Company Limited) की शुरूआत वर्ष 2000 मे हुई थी, आईसीसी लाइफ इंश्योरेंस का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। यह इंश्योरेंस कंपनी लाइव जीवन बीमा के साथ-सा द कुछ वित्तीय सेवाएं भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है। आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस का एक बहुत बड़ा हिस्सा भी Share Market में मौजूद है जिसमें अगर आप लंबे समय के लिए invest करते हैं तो आपको यकीनन मानिए अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। जिस कंपनी की एक खासियत और एक ही बीमा कंपनियों में सबसे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Mumbai Stock Exchange) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange) में अपने Stock को लिस्ट करने में सबसे पहले कंपनी है जिसने वर्ष 2016 में अपनी बीमा कंपनी को इन एक्सचेंज में शामिल करवा दिया था।

Max Life Insurance Company Limite

“मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड [[Max Life Insurance Company Limited]] जीवन बीमा कंपनी की शुरूआत साल 2000 में हुई थी, इसका मुख्यालय दिल्ली राज्य के नई दिल्ली शहर में स्थित है। एवं उसका एक पुराना नाम था जो मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड था। यह कंपनी भी अन्य जीवन बीमा कंपनियों के साथ-साथ बीमा के साथ-साथ वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करती है। यह कंपनी वित्तीय रूप से काफी मजबूत एवं भरोसेमंद है जो लंबे समय के लिए बीमा बचत सुरक्षा चाइल्ड इंश्योरेंस जैसी सुविधा प्रदान करती है।

Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited (KLI)

(KLI) यह एक प्राइवेट जीवन बीमा कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र राज्य में स्थित है। कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा योजनाएं निवेश योजनाएं बीमा योजनाएं रिटायरमेंट योजनाएं उपलब्ध करवाती है बता दें कि कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शॉर्ट फॉर्म KLI है एवं इस का फुल फॉर्म KOTAK MAHINDRA INSURANCE है।

PNB MetLife India Insurance Company Limited

“पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [PNB MetLife India Insurance Company Limited] की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। दोस्तों पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी अपने यूजर्स को निवेश प्रबंधन, जीवन बीमा, लंब अवधि की बचत, परिवार का इंश्योरेंस तथा इसका सबसे महत्वपूर्ण 100 साल का सुरक्षा कवच जीवन बीमा भी प्रदान करती है।

Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited

प्रिय मित्रों, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड [Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited] अपने ग्राहकों को जीवन बीमा, यात्रा बीमा, स्वास्थ्य बीमा, म्युचुअल फंड और निवेश प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।

TATA AIG LIFE INSURANCE COMPANY LIMITED

“टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [TATA AIG LIFE INSURANCE COMPANY LIMITED]] की स्थापना सन 2001 में हुई थी, इस जीवन बीमा कंपनी का मुख्यालय मुंबई राज्य के महाराष्ट्र शहर में स्थित है। यह बीमा कंपनी, यात्रा बीमा, स्वास्थ्य बीमा की सेवाएं उपलब्ध करवाती है। यह कंपनी एक सामूहिक उद्धम है जो टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप पर टाटा समूह द्वारा बनाई गई है। Tata AIG अपने ग्राहकों को संपत्ति बीमा, कार बीमा, टू व्हीलर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, ग्रह बीमा एवं समुद्री बीमा की सुविधा प्रदान करती है।

Exide Life Insurance Company Limited

“एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [Exide Life Insurance Company Limited] एक निजी जीवन बीमा कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 2001 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित है इस कंपनी की प्रमुख सेवाएं जीवन बीमा सेवाएं हैं जो हमें प्रदान करती है।

Related – Aluminium Ka Business Kaise Shuru Karen?- खिड़की दरवाजे से लाखों कमाए

Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited

प्रिय पाठकों बजाज एलयांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी [Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited] लिमिटेड एक प्राइवेट बीमा कंपनी है इसकी स्थापना भी वर्ष 2001 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय इंडिया के पुणे नामक शहर में स्थित है। इस बीमा कंपनी की प्रमुख सेवाएं ग्राहकों को बीमा उपलब्ध करवाना एवं इसका जीवन बीमा वाला प्लान भी विश्व स्तरीय है जो काफी देशों में फैला हुआ है।

Reliance Nippon Life Insurance Company

इस कंपनी की स्थापना 14 मई सन 2001 को हुई थी एवं इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में स्थित है। अनिल धीरूभाई अंबानी रिलायंस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मालिक हैं जो कि भारत के बहुत बड़े अमीर व्यक्ति हैं। यह ग्राहकों को जीवन बीमा निवेश प्रबंधन वित्तीय सेवाएं विधायक करने वाला एक संयुक्त उद्यम इंश्योरेंस प्लेटफार्म है।

Aviva Life Insurance Company India Limited

‘अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड’ [[Aviva Life Insurance Company India Limited]] यह एक जीवन बीमा कंपनी है आपको बता दें कि यह सामूहिक ब्रिटिश आश्वासन कंपनी तथा डाबर समूह का सम्मिलित लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी इसका मुख्यालय भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में स्थित है। इस जीवन बीमा कंपनी की प्रमुख सेवाएं कंपनी बीमा, म्युचुअल फंड, निवेश, स्वास्थ्य एवं पेंशन तथा वित्तीय सेवाएं अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है।

Sahara India Life Insurance Company Limited

– ‘सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ [Sahara India Life Insurance Company Limited] यह भी एक बीमा कंपनी है इसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय भारत के लखनऊ शहर में स्थित है। यह एक ऐसी जीवन बीमा कंपनी है जो अचानक किसी आपदा या दुर्घटना होने से जो मृत्यु हो जाती है उसका बीमा करती है। वर्तमान समय में कब किस व्यक्ति के साथ क्या हो जाए कुछ कहना मुश्किल है उसी हिसाब से यह बीमा कंपनी काफी अच्छी है।

वर्तमान समय में एक्सीडेंट बहुत होते हैं अचानक कहीं बाढ़ आ जाती है कहीं पर तूफान आ जाता है कोई भी प्राकृतिक आपदा कभी भी आ जाती है जिसके कारण कुछ लोगों की आपातकालीन मृत्यु हो जाती है उस कंडीशन में यह बीमा कंपनी सबसे सही है जो अच्छा खासा बीमा देती है।

Shriram Life Insurance Company Limited Pvt

“श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड [Shriram Life Insurance Company Limited Pvt]” एक निजी जीवन बीमा कंपनी है। इसकी स्थापना सन 2005 में हुई थी इसका मुख्यालय भारत के हैदराबाद शहर में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना उत्पादकों एवं सेवाओं के साथ आम जनता तक पहुंचने के मकसद से की गई थी ताकि उसके लिए समृद्धि के मार्ग पर चलने में सहायता हो सके। अखंडता, परिचालन दक्षता और औसत भारतीय की आवश्यकता को पूरा करने पर एक मजबूत ध्यान उसे उच्च गुणवत्ता एवं लागत प्रभावी उत्पादों तथा सेवाओं की पेशकश करके इनके संगठन को चलाने वाले प्रमुख मूल्य है।

इस कंपनी की सभी सेवाएं प्रत्येक उत्पाद एवं सेवा विशेष रूप से ग्राहक की जरूरतों को देखते हुए तैयार की गई है।

Future Generali India Life Insurance Company Limited

“फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड“ [Future Generali India Life Insurance Company Limited] एक निजी बीमा कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुई थी इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा, होम इंश्योरेंस, ट्रैवल बीमा, जीवन बीमा जैसी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाती है।

IDBI Federal Life Insurance Company Limited Private

“आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [IDBI Federal Life Insurance Company Limited Private] यह एक जीवन बीमा कंपनी है इसकी स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य में मुंबई शहर में स्थित है।

Bharti AXA LieF Insurance Company Limited

“भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [Bharti AXA LieF Insurance Company Limited] यह एक निजी जीवन बीमा कंपनी है। इसकी स्थापना सन 2008 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। यह ग्राहकों को इंश्योरेंस के प्लान देती है जैसे कि भारतीय योजना प्रोटेक्शन, भारती एक्सा बचत योजना, भारती एक्सा इन्वेस्टमेंट प्लान, भारती एक्सा स्वास्थ्य, योजना भारती एक्सा ग्रुप प्लान इत्यादि।

Canara HSBC Oriental Bank Of Commerce Life Insurance Company Limited Private

“केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [Canara HSBC Oriental Bank Of Commerce Life Insurance Company Limited Private] यह एक बीमा कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना सन 2008 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय भारत के हरियाणा राज्य के गुरुग्राम शहर में स्थित है।। बता दे कि इसकी शाखाएं भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य जगहों पर भी फैली है इसलिए यह एक विश्व स्तरीय बीमा कंपनी है यह ग्राहकों को बीमा और स्वास्थ्य बीमा सेवाएं प्रदान करती है।

Aegon Life Insurance Company Limited

“एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [[Aegon Life Insurance Company Limited]] यह एक निजी जीवन बीमा कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना सन 2008 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। यह अपने ग्राहकों को जीवन बीमा के साथ-साथ वित्तीय सेवई भी प्रदान करती है एवं इसकी शाखाएं भारत के अलावा विश्व के अलग-अलग देश में फैली हुई है।

Pramerica Life Insurance Company Limited Private

“प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [Pramerica Life Insurance Company Limited Private] यह एक प्राइवेट कंपनी है जिसकी स्थापना सन 2008 में हुई थी इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में है। इस कंपनी का IRDAI पंजीकरण संख्या नंबर 140 है। यह अपने कुछ नियम और शर्तों के मुताबिक सभी प्रकार की जीवन पॉलिसी ग्राहकों को देती है।

Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited

“स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited] यह एक ऐसी कंपनी है जो आम बीमा पॉलिसी की सुविधाएं प्रदाय करती है। इस कंपनी की स्थापना सन 2008 में हुई थी इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।

Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited

“एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited] यह एक निजी जीवन बीमा कंपनी है किसकी स्थापना सन 2011 में हुई थी एवं उसका मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में स्थित है। यह अपने ग्राहकों को सामान्य बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है।

Life Insurance Corporation of India Govt

“भारतीय जीवन बीमा निगम” [Life Insurance Corporation of India Govt] यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है इस कंपनी को बीमा कंपनी के मामले में सबसे अच्छी और भरोसेमंद कंपनी माना जाता है। LIC का फुल फॉर्म Life Insurance Corporation of India होता है। LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी। यह इकलौती ऐसी बीमा कंपनी है जिसमें हर साल सबसे अधिक भारत में बीमा पॉलिसी या होती है यह भारत की टॉप 10 बीमा कंपनियों की लिस्ट में एलआईसी का नाम सबसे ऊपर आता है। यह कंपनी बीमा धारकों को बहुत ही कम दरों में लोन भी उपलब्ध करवाती है जिससे बीमा धारकों का विश्वास इस कंपनी पर और बढ़ जाता है।

IndiaFirst Life Insurance Company Limited

“इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” [IndiaFirst Life Insurance Company Limited] यह एक ऐसी कंपनी है जो व्यक्तिगत एवं समूह बीमा योजना चलाती रहती है। इस कंपनी की स्थापना 16 नवंबर सन 2009 में हुई थी इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। इसकी शाखाएं भी पूरे भारत में विस्तृत है।

Top 10 Insurance Company List in India in Hindi

  1. Tata AIG Life Insurance Company Limited..
  2. SBI Life Insurance Company Limited..
  3. Exide Life Insurance Company Limited..
  4. Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited..
  5. Life Insurance Corporation of India Govt..
  6. HDFC Standard Life Insurance Company Limited..
  7. Life Insurance Company Limited..
  8. ICICI Prudential Life Insurance Company Limited..
  9. Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited..
  10. Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited..

क्या सीखा आज –

मित्रों आज के आर्टिकल में हमने आपको भारत की शीर्ष बीमा कंपनियों के बारे में Top Insurance Companies List in India in Hindi? (भारत में शीर्ष बीमा कंपनियों की सूची) के बारे में विस्तृत जानकारी पहुंचाइ हैं । टॉप 10 बीमा कंपनी इन इंडिया लेख लिखने से पहले हमने सभी कंपनियों के बारे में अच्छे से रिसर्च किया उसके बाद में आर्टिकल लिखा। ताकि आपको सही-सही जानकारी मिले और आप भी एक अच्छी बीमा कंपनी में अपने हिसाब से बीमा करके अपना जीवन में कठिन परिस्थितियों में बीमा को काम में ले सकें।

Hindime India के आर्टिकल भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों की सूची list of largest insurance companies in india से संबंधित अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कृपया करके हमें हिंदी में इंडिया ब्लॉक के इसलिए के कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न भेज सकते हैं ताकि हम आपको एक संतोषजनक जवाब दे सके। अब से निवेदन है कि लेख को आपके सभी मित्रों रिश्तेदारों और जान पहचान वालों को अधिक से अधिक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ताकि उनको भी बीमा पॉलिसी का लाभ मिल सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *