SSB Full Form in Army In Hindi – एसएसबी का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि SSB का FULL FORM क्या होता है अगर आप नहीं जानते कि SSB Full form in Hindi And English तो हम आपको SSB KA FULL FORM IN HINDI और ENGLISH में बताएंगे। ताकि आपको SSB का फुल फॉर्म क्या होता है या एसएसबी का पूरा नाम क्या होता है, के बारे में हम आपको अच्छे से बता सके 

आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनको एसएसबी SSB की फुल फॉर्म का पता नहीं होगा। अगर आपको भी SSB की जानकारी नहीं है, तो आज हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एसएसबी SSB के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे l

यदि आप भी एसएसबी (SSB) बनना चाहते हैं तो आपको इससे संबंधित सारी जानकारी का पता होना बहुत जरूरी हैl क्योंकि SSB बनकर  आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैंl

WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर क्षेत्र में छात्रों के लिए किसी ना किसी तरह की vacancy निकलती रहती हैl इसी प्रकार एसएसबी SSB भी एक भर्ती भ्रमण है, जिसके लिए apply करके आप कई प्रतिष्ठित पद प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको SSB फुल फॉर्म इन हिंदी (SSB Full Form In Hindi) की पूरी जानकारी होना आवश्यक हैl

एसएसबी क्या होता है? (What is SSB?)

एसएसबी (SSB) को भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा Indian Armed Forces में भर्ती होने वाले candidate का Interview लेने के लिए बनाया गया है। एसएसबी SSB के द्वारा ही इंडियन आर्मी (Indian army) के जवानों की चयन प्रक्रिया की जाती हैl

WhatsApp Channel Join Now

जो की Indian Army Exam से बिल्कुल अलग़ होती हैl दोस्तों आप लोगो को ये जानके बहुत ख़ुशी होगी कि इस प्रक्रिया में candidate को सिर्फ़ Interview के आधार पर भर्ती किया जाता है।

उस समय पूरे भारत में SSB का Interview लेने के लिए 8एसएसबी सेंटर बनाये गए थे। यह center वर्तमान समय में भी सफ़लता पूर्वक Army में भर्ती करने के लिए candidate का interview लेते हैं।

Related – CISF Ka Full Form in Hindi: सीआईएसएफ का फुल फॉर्म क्या है?

SSB Full Form in Army in Hindi। एसएसबी की फुल फॉर्म क्या होती है?

SSB full form in hindi

एसएसबी की फुल फॉर्म SSB (service selection board) सेवा चयन बोर्ड है।

एसएसबी का फुल फॉर्म –

S – Service (सेवा)

S – Selection (चयन)

B – Board (बोर्ड)

English मे SSB का पूरा नाम service selection board, और हिंदी में सेवा चयन बोर्ड होता हैl

SSB full form in English

S – service

S – selection

B – board

Related – BSF Full Form in Hindi: बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है?

एसएसबी (SSB) का सिलेक्शन कैसे होता है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए या कैरियर बनाने के लिए आपमे कुछ ना कुछ पात्रता का होना आवश्यक होता हैl इसी प्रकार SSB में शामिल होने के लिए भी कुछ आवश्यक पात्रता और मापदंड निर्धारित किए गए हैl

तो आईये हम आपको बताते हैं कि SSB लिए कौन सी योग्यता निर्धारित की गई हैl

  • SSB में जाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले UPSC यूपीएससी द्वारा आयोजित की गयी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा को पास करना होता है, फिर उसके बाद ही उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा l
  • एसएसबी (SSB) के द्वारा Indian Army के जवानों का Selection Process अन्य Army Exam से बिल्कुल अलग़ होता है। इसमें आपको Candidate के सिर्फ़ interview के आधार पर Selection किया जाता है।
  • SSB मे उम्मीदवारों की आंखों का भी परीक्षण किया जाता है,जिसमें यह निर्धारित किया जाता है कि उम्मीदवार की आंखों में कोई परेशानी तो नहीं है उनकी आंखों की दूर दृष्टि 6/9 होनी चाहिए l
  • SSB me पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए से 55 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
  • इतना ही नहीं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई में कुछ छूट भी दी गई है,  पुरुषों के लिए जहा ऊंचाई 162.5 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर निर्धारित है।
  • इतना ही नहीं SSB मे पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम छाती 78 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है वही अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए  70 सेंटीमीटर न्यूतम छाती निर्धारित की गई हैl
  • महिला Candidate की शादी नहीं होनी चाहिए।
  •  इस Interview के द्वारा ही भारत की तीनों सेनाओं जैसे जल सेना, थल सेना,और वायु सेना, आदि के लिए quality Officers का चुनाव किया जाता है।

Related – SPG Full Form in Hindi: एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?

SSB का इतिहास क्या है?

Army Forces कि सबसे पहले शुरुआत  अमेरिका ने की थी। उसके बाद सन 1917 में British Government ने अमेरिका द्वारा शुरू किए गए इस प्रक्रिया को ख़ुद भी अपनाना शुरू कर दिया था,फिर कुछ समय बाद ही भारत सरकार ने British Government की इस चयन प्रक्रिया को खुद भी अपनाया था l

भारत की सरकार नें आपने नागरिकों को Army में भर्ती करने के लिए इस प्रक्रिया को British सरकार से लिया था l और फिर इस प्रक्रिया को भारत सरकार ने सन 1941 में ब्रिटिश सरकार ने मिलकर शुरू किया था l

जुलाई 1943 मे भारत मे इस प्रक्रिया की स्थापना की गयी थी। लेकिन उस समय पूरे भारत में केवल SSB के Interview लेने के लिए 6 SSB सेंटर बनाये गए थे l

और ये सेंटर वर्तमान समय में भी सफ़लता पूर्वक Army में भर्ती करने के लिए candidate का interview लिया करते है l

Related – GRP Full Form in Hindi And English – जीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

एसएसबी कैसे ज्वॉइन करें?(How to join SSB)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में हर साल एसएसबी SSB की वैकेंसी हर राज्य में खुलती हैl और वैकेंसी की न्यूज़ की जानकारी आपको SSB की OFFICIAL वेबसाइट पर मिल जाती हैl

भारत में हर साल लाखों युवा एसएसबी SSB बनने की तैयारी करते हैंl और SSB बनने के लिए फॉर्म भरते हैंl

आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन के आधार पर आपसे प्रश्न पूछे जाते हैंl

और एसएसबी SSB मैं अप्लाई करने के बाद आपको SSB की एक लिखित परीक्षा भी देनी होती है,और आप जब लिखित परीक्षा में पास हो जाते है तो,तो उसके बाद  भी आपको एक शारीरिक एग्जाम भी देना पड़ता हैl और शारीरिक एग्जाम में आपकी hight, Health,  Chest and Wait की भी जांच की जाती हैl

यदि उम्मीदवार शारीरिक एग्जाम में पास हो जाता है तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैl वहा आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन के आधार पर आपसे प्रश्न पूछे जाते हैंl ,जिसमे आपके बारे में भी पूछा जाता है, और वही आपका फिजिकल टेस्ट भी इंटरव्यू के दौरान लिया जाता हैl

 यदि उम्मीदवार लिखित एग्जाम, शारीरिक एग्जाम, और साक्षात्कार एग्जाम तीनों पास कर लेता है,तोउसके बाद उम्मीदवार SSB को ज्वाइन कर सकता हैl

Related – Ti Full Form in Police :टीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

एसएसबी (SSB)को कितना वेतन मिलता है?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एसएसबी अधिकारी को कम से कम 25 हजार रुपए महीने से लेकर 82 हजार रूपए महीने तक का वेतन SSB दिया जाता हैl

एसएसबी SSB के कर्तव्य क्या होते है?

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि SSB के क्या कर्तव्य होने चाहिएl जो किस प्रकार है

  • एसएसबी(SSB) का अहम कर्तव्य भारत की सीमाओं की रक्षा करना और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना होता हैl
  • SSB का कर्तव्य होता है कि वह सीमा पार हो रहे अपराधों, तस्करी और किसी भी अन्य अवैध गतिविधियों को रोकें।
  • भारत के क्षेत्र मैं हो रहे गैर कानूनी प्रवेश या निकास को रोकने का काम भी SSB का होता हैl
  • जिम्मेदारी के क्षेत्र में नागरिक कार्रवाई और कार्यक्रम को भी SSB को देखना होता हैl
  • केंद्र सरकार द्वारा सौंपे गए किसी भी अन्य कर्तव्य का पालन भी एसएसबी को करना होता हैl

Related – IP Address क्या होता है, आईपी एड्रेस कैसे पता करे? -What is IP Address in Hindi

एसएसबी (SSB) में कितनी पोस्ट होती है?

सीमा सुरक्षा बल में अलग अलग पदों के हिसाब से भर्ती की जाती है। आईए जानते हैं कि SSB के अंदर निम्नलिखित कौन-कौन सी पोस्ट शामिल होती हैl

  • कांस्टेबल
  • हेड कांस्टेबल
  • असिस्टेंट इंस्पेक्टर
  • सब इंस्पेक्टर
  • इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट कमांडेंट
  • डिप्टी कमांडेंट
  • इंस्पेक्टर जनरल
  • डायरेक्टर जनरल

भारत में एसएसबी(SSB) training center कितने हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारी इंडिया में SSB के Total 8 training center है, जहां पर एसएसबी interview पास आउट candidate को training प्रदान की जाती है,और ज़ब ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो उसके बाद उसकी पोस्ट पर पोस्टिंग कर दी जाती है।

Related – BEMS Full Form in Hindi – बेम्स का फुल फॉर्म क्या होता है

Conclusion –

दोस्तों अब इस पोस्ट को हम यहीं समाप्त करते हैं आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई एसएसबी (SSB) की जानकारी पसंद आई होगीl इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि SSB का full form हिंदी and इंग्लिश क्या होता हैl एस एस बी कौन होते है?  SSB के कर्तव्य क्या होते हैं? SSB का इतिहास क्या था तथा SSB join करने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिएl

आदि सभी विषयों के बारे में हमने आपको विस्तार पूर्व बताया है l आशा करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जो भी SSB की जानकारी दी है वह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी l और यदि आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैंl

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *