OTP Full Form in Hindi – ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं OTP का FULL FORM क्या होता है अगर आप नहीं जानते कि OTP Full form in Hindi And English तो हम आपको OTP KA FULL FORM IN HINDI और ENGLISH में बताएंगे। ताकि आपको ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है या ओटीपी का पूरा नाम क्या होता है, के बारे में बता सके l

आप सभी ने ओटीपी का नाम तो जरूर सुना ही होगा इतना ही नहीं कई लोगों ने तो इसका इस्तेमाल भी कई जगहों पर किया होगा l क्योंकि आज के समय में ओटीपी का इस्तेमाल बहुत सारी जगह पर किया जाने लगा है l इससे एक फायदा यह भी होगा कि हम ऑनलाइन हो रहे Fourd से बच सकेंगे l

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको OTP से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बतायेगे l

WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

OTP क्या है? (What is OTP)

ओटीपी एक सुरक्षित यूनिक नंबर या कोड होता हैl जिसका उपयोग किसी भी चीज में हम बस एक बार कर सकते हैंl जब हम किसी वेबसाइट से पैसे का लेनदेन करते हैं, तब हमारे मोबाइल पर एक code प्राप्त होता है l उसी कोड को OTP कहा जाता हैl आज के समय में ऑनलाइन किसी भी लेन देने के लिए सबसे powerful security Future है l

यह कोड 4 Digit या 6 Digit  का होता है l इस code की एक खास बात यह है कि इस कोर्ट का इस्तेमाल हम बस एक बार कर सकते हैं l इसलिए कोई भी व्यक्ति इस code का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकता क्योंकि यह ऐसा पिन कोड है जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं हो सकती l 

WhatsApp Channel Join Now

ओटीपी का इस्तेमाल Banking, Social Media Security, Online Business Security, Google Security, Internet Banking Security, आदि में भी किया जाता है l OTP सिस्टम बहुत ही सुरक्षित होता है,क्यूंकि इसका पूरा प्रोसेस एक मशीन सिस्टम के द्वारा किया जाता हैl और इसमें किसी भी व्यक्ति का किसी भी तरह से दखलंदाजी नहीं होता है।

यह आपके पासवर्ड के समान है, लेकिन यह अधिक सुरक्षित हैl क्योंकि एक बार इस ओटीपी का उपयोग करने के बाद यह समाप्त हो जाता है। आप इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते है lआपको दोबारा इस्तेमाल के लिए एक नया ओटीपी बनाना पड़ता है।

Related – LCD Full Form in Hindi And English: एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है? OTP Full Form in Hindi

OTP का फुल फॉर्म यानी पूरा नाम ‘One Time Password‘ होता है। वन टाइम पासवर्ड (One Time password) का short form को ही OTP कहते है lओटीपी को हिंदी में ‘एक बार इस्तेमाल किये जाने वाला पासवर्ड‘ बोला जाता है l

 OTP Full Form in Hindi-

O– One( एक)

T– Time( समय )

P – Password(पिन कोड )

 इंग्लिश में  OTP का पूरा नाम One Time password , और हिंदी में एक समय के लिए उसे किया जाने वाला पासवर्ड होता हैl

OTP Full Form In English

O-One

T-Time 

P-Password

OTP का फुल फॉर्म इंग्लिश में One Time password होता है l

Related – SPG Full Form in Hindi: एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?

OTP प्राप्त कैसे किया जाता है?

OTP आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त होता है,और इसके अलावा आप और भी कई तरीकों से ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।जैसे – mobile number,ईमेल, Voice call,Post Office आदि के द्वारा अपना ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन आज के समय में OTP ज्यादातर मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होता हैl जो ज्यादा आसान भी होता है और सुरक्षित भी होता हैl आज के समय में यही तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैl क्योंकि यह सभी लोगों को बहुत आसान लगता हैl

जैसे कि आप ऑनलाइन पैसों की ट्रांजैक्शन करते हैं, तो उस ट्रांजैक्शन के लिए एक ओटीपी आपके फोन में एसएमएस के माध्यम से आता हैl इस OTP की खास बात यह है कि यह आपके द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर पर ही आता हैl

Related – GRP Full Form in Hindi And English – जीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

OTP की क्या विशेषताएं होती है?

आईए जानते हैं ओटीपी की क्या-क्या विशेषताएं होती हैंl जो कि इस प्रकार हैंl

  • OTP एक सुरक्षित और यूनिक नंबर होता हैl जिसका का इस्तेमाल एक बार ही किया जाता हैl
  •  OTP हमारे द्वारा दिए गए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आता हैl
  •  OTP की वैल्यू कुछ समय तलाक ही valid रहती है l
  • OTP हमें सुरक्षा प्रदान करने के लिए ही बनाया गया है l
  • अगर किसी व्यक्ति  के पास आपके बैंक खाते की जानकारी, लॉगिन आईडी और पासवर्ड हो, फिर भी वह बिना ओटीपी के आपके खाते का उपयोग नहीं कर पाएगा।
  •  ओटीपी की सहायता से आप ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं l
  •  ओटीपी केवल आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ही आता हैl

Related – Ti Full Form in Police :टीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

OTP की क्या जरुरत है?

आज के समय में हम सभी के लिए OTP बहुत जरूरी हो गया है, क्योकि अपनी इंटरनेट सुविधाओं को सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए OTP बहुत महत्वपूर्ण है। OTP से आपको “टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ की सुरक्षा मिलती है, पहला OTP और दूसरा आपका पासवर्ड होता है l

इसकी मदद से कोई भी आपकी निजी जानकारी को आसानी से नहीं जान सकता है। कोई भी व्यक्ति आपका व्यक्तिगत पासवर्ड हैक नहीं कर सकता है, क्योंकि यह केवल एक बार उपयोग के लिए बनाया गया है l और दूसरी तरफ नए ओटीपी को आसानी से हैक नहीं किया जा सकता है। ओटीपी इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

OTP से जुड़ी हमें कौन-कौन सी सावधानिया रखनी चाहिए?

  •  हमें अपने ओटीपी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए l
  •  अगर आप OTP का इस्तेमाल सार्वजनिक जगह पर करते हैं तो आपको खास ध्यान privacy का रखना होगा l नहीं तो आपका OTP लीक भी हो सकता हैl
  •  अगर आप लोग MOBILE Banking का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने ओटीपी का इस्तेमाल बहुत ध्यानपूर्वक करना होगा l क्योंकि ओटीपी लीक होने के कारण कई लोग अपने लाखों रुपए ढाबा चुके हैं l
  •  एकमात्र एकOTP से ही हम अपनी सारी जानकारी को एक्सेस कर सकते हैंl इसलिए आप लोग किसी भी अनजान व्यक्ति या कंपनी को अपने OTP की verify ना करे, नहीं तो आपको  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है  l
  • आप लोग अपने मोबाइल में Unsecure Application को बिल्कुल भी Install न करे।
  •  अगर आप किसी नंबर से किसी वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करते हो और वह नंबर किसी कारणवश खो गया हो तो ऐसी स्थिति में आपके पास OTP नहीं पहुंच पाएगा l
  • Related – UPS क्या है, यूपीएस कैसे काम करता है? What is UPS in Hindi

OTP का Use कहां होता है?

OTP का use विशेष कर ऐसे स्थान पर ज्यादा किया जाता ह, जहां पर पैसों का ट्रांजैक्शन अधिक होता है l जैसे कि  Online Shopping, Net Banking,  Online recharge करते वक्त ओटीपी का use किया जाता हैl

आप सभी ने कभी ना कभी ऑनलाइन शॉपिंग जरूर की होगी तो आप सभी को पता होगा कि जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हमारे मोबाइल पर एक OTP आता हैl और अगर उस ओटीपी को नहीं डालते हैं तो आपका पेमेंट वहीं रुक जाता हैl

 तो इस प्रकार ओटीपी एक सेफ ऑनलाइन लेनदेन की प्रक्रिया होती हैl जिससे हमारा अकाउंट सुरक्षित रहता हैl दूसरी तरफ हम यह भी कह सकते हैं की OTP का उपयोग ऑनलाइन लेनदेन,रिचार्ज,आदि को हैकर से बचने के लिए भी किया जाता है l

लेकिन आप अपने ओटीपी का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब आपका फोन नंबर  आपके बैंक खाते से जुड़ा होगा l क्योंकि ओटीपी केवल हमारे रजिस्टर नंबर पर ही आता हैl

Conclusion –

दोस्तों I Hope कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी l जिसमें हमने आपको बताया कि OTP kya hai, OTP ki full form kya hoti he, OTP के क्या फायदे होते हैं, या हम OTP को कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैंl OTP में हमें कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिएl

ओटीपी का फुल फॉर्म इन हिंदी लेख को अपने सभी परिचित को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ताकि उनको भी OTP KA FULL और MEANIMG का पता चल सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *