CFL FULL FORM IN HINDI – सीएफएल का फुल फॉर्म क्या होता है?

नमस्कार जी! क्या आप जानते है CFL का FULL FORM क्या होता है अगर आप नहीं जानते कि CFL Full form in Hindi And English में तो आज हम आपको CFL KA FULL FORM IN HINDI और ENGLISH में बताएंगे, ताकि आपको सीएफएल का फुल फॉर्म क्या होता है यानि सीएफएल का पूरा नाम क्या होता है, के बारे में सही से पता चल सके।

दोस्तों आप सभी ने देखा होगा की पहले के मुकाबले आज के समय में CFL लाइट बल्ब का इस्तेमाल अधिक किया जाने लगा है। क्योंकि ये bulb बहुत कम मात्रा में बजली की खपत करता है,तथा उचित प्रकाश पैदा करता है। यही कारण है कि CFL की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

दोस्तों क्या आप लोगो नें कभी सोचा है कि CFL कैसे काम करता है? और CFL का पूरा नाम क्या है? तो आज इस पोस्ट में हम आपको सीएफएल से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे l

WhatsApp Channel Join Now

Related – OTP Full Form in Hindi: ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

CFL क्या है? (what is CFL)

CFL एक ऊर्जा-बचाने वाला बल्ब हैl जो साधारण बल्ब की तुलना में कम बिजली व्यय करते है। इन ब्लाबो Bulbo के अंदर फ्लोरोसेंट का इस्तेमाल किया जाता है, तथा इसके काँच को आर्गन से बनाया जाता है। CFL का यूज ज्यादातर घर में या किसी भी कमरे में रोशनी के लिए किया जाता है l सीएफएल के अविष्कार से पहले  लोग Incandescent Light Bulb का इस्तेमाल करते थेl

WhatsApp Channel Join Now

इस बल्ब से पीले कलर का प्रकाश उत्पन्न होता हैlइतना ही नहीं इस बल्ब से बिजली की खपत भी बहुत अधिक होती हैl  यह बल्ब अधिक हिट भी उत्पन्न करता हैl वर्तमान समय में incandescent Light Bulb का उपयोग  बहुत ज्यादा किया जाता है, लेकिन इस Bulb का इस्तेमाल CFL के मुकाबले काफी कम होता जा रहा है l क्योंकि अधिकतर लोग CFL Bulb का उपयोग करने लगे हैंl

CFL बल्ब से ज्यादा बिजली की खपत नहीं होती हैl यह पहले के बल्बों की तुलना में अधिक बिजली बचाते हैं l सीएफएल बिजली बचाने वाला bulb होता है,जोकि पुराने बल्ब की तुलना में कम गर्म होते है साथ ही सी.एफ.एल बहुत ही कम बिजली का उपयोग करता है, और पुराने बल्ब की तुलना में अधिक रोशनी देता हैl हालांकि CFL की कीमत अधिक होती है,साधारण बल्ब की तुलना में,लेकिन CFL अपनी कीमत से अधिक बिजली की बचत कर लेता है

Related – LCD Full Form in Hindi And English: एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीएफएल का फुल फॉर्म क्या होता है!- CFL Full Form in Hindi

 सीएफएल का फुल फॉर्म यानी पूरा नाम “Compact Fluorescent Lamp” होता है l

कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप(Compact Fluorescent Lamp) का Shot Form को ही CFL kahate है l

CFL का फुल फॉर्म

C –  Compact (कॉम्पैक्ट)

F -Fluorescent (फ्लोरोसेंट)

L – Lamp (लैंप)

English me CFL का पूरा नाम “Compact Fluorescent Lamp” और हिंदी में कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप होता है l

CFL Full Form In English

C – Compact

F – Fluorescent

L – Lamp

CFL का फुल फॉर्म इंग्लिश में  “Compact Fluorescent Lamp” होता हैl इसे हिंदी में “कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप” भी कहा जाता है। यह बल्ब फ्लोरोसेंट लाइट नामक पदार्थ से भरा होता है। और यह एनर्जी सेविंग लैंप ग्लास और आर्गन से बना है। इसमें कुछ मरकरी का भी प्रयोग किया जाता है।

Related – SPG Full Form in Hindi: एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?

CFL के प्रकार कितने होते हैं? (How many TYPES OF CFL)

अगर आप  बाजार (मार्किट) में CFL बल्ब ख़रीदने जायेगे तो आपको बहुत से CFL बल्ब देखने को मिलेंगे लेकिन आज हम आपको बता दें कि  CFL बल्ब Only 8 तरह के  होते है जो की निम्नलिखित है!

Tube CFL Bulb (ट्यूब सीएफएल बल्ब)

Circular CFL (सर्कुलर सीएफएल)

Post CFL  (सीएफएल पोस्ट करें)

Globe CFL  (ग्लोब सीएफएल)

Spiral CFL  (सर्पिल सीएफएल)

Incandescent CFL  (गरमागरम सीएफएल)

Reflector CFL  (रिफ्लेक्टर सीएफएल)

दोस्तों आप जब भी मार्केट से सीएफएल लेने जाए तो आपको मार्केट में यह आठ प्रकार के CFL मिलेंगे ।

Related – GRP Full Form in Hindi And English – जीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

CFL कैसे काम करता है? (How does CFL work?)

दोस्तों आईए जानते हैं की सीएफएल कैसे काम करता हैl CFL का अविष्कार सबसे पहले वर्ष 1890 में Peter Cooper Hewitt के द्वारा किया गया था l लेकिन इसकी कीमत अधिक होने के बजह से CFL को केवल Photographic Studio and Industries में use किया जाता था l

उसके बाद वर्ष 1939 में आम नागरिकों के लिए यह बल्ब Edward E. Hammer ने आम शहरीयों (Ordinary citizens) के लिए तैयार किया था उसके बाद से इन्हे  CFL का Inventor (अविष्कारक) भी समझा जाता है lपहले के समय में सीएफएल बल्ब ज्यादा उपयोग किए जाते थे l क्योंकि यह अन्य Bulbo  की तुलना में अधिक ऊर्जा देते थे lलेकिन उसके बाद एलईडी बल्ब आने के बाद सीएफएल बल्ब का इस्तेमाल कम होने लगा थाl

क्योंकि सीएफएल बल्ब ज्यादा बिजली की खपत करते हैंl वहीं दूसरी और एलईडी बल्ब से बिजली कम खर्च होती हैl

 सीएफएल (CFL)बल्ब का इतिहास क्या है?

दोस्तों अगर हम CFLबल्ब के इतिहास की बात करें तो सीएफएल का आविष्कार सन 1990 में (Peter  Cooper Hewitt) पीटर कॉपर हैबिट ने किया थाl

 उसे समय सीएफएल की कीमत बहुत ज्यादा हुआ करती थी इसलिए इसका उपयोग केवल स्टूडियो और इंडस्ट्रीज में ही ज्यादा किया जाता था l

 सीएफएल को Fluorescent light की लंबाई को कम करने के लिए सीएफएल को सर्कुलर(circuler) और यू शेप( U-Shaped) में बनाया जाता था l दोस्तों क्या आप जानते हैं की सीएफएल को आम जनता के लिए कब लाया गया था l तो आईए जानते हैं सीएफएल फॉर्म जनता के लिए कब लाया गया था l

 पहले CFL (Fluorescent light Bulb) 1939 मैं लाया गया था l

Related – Ti Full Form in Police :टीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

CFL और LED मैं क्या अंतर होता है?

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की CFLऔर LED में क्या अंतर होता है वैसे तो दोनों में कई अंतर देखने को मिलते हैl जो कि इस प्रकार है-

  •  LED बल्ब CFL बल्ब की तुलना में अधिक महंगा होता है l
  • LED बल्ब जलने पर कम गर्म होता है वही CFLजलने पर अधिक गर्म होता है l
  •  LED बल्ब CFLबल्ब की तुलना में अधिक हल्की होते हैं l
  • CFLबल्ब का आकार LED बल्ब की तुलना में अधिक होता है l जबकि एलईडी बल्ब का आकार छोटा होता है और वह देखने में भी आकर्षित होता है
  •  LED बल्ब CFL बल्ब की तुलना में अधिक टिकाऊ होते हैंl और इनको सही करने की सर्विस भी लंबे समय तक दी जाती हैl
  •  LEDबल्ब CFLबल्ब की तुलना में अधिक चलते हैंl
  • दोस्तों आपको बता दे की CFL बल्ब LED बल्ब की तुलना में अधिक बिजली खर्च करता हैl
  • एक LED bulb की life आमतौर पर देखा जाए तो 50000 घण्टे या उससे भी ज्यादा होती है, वहीं दूसरी और  CFL बल्ब की Life केवल 8000 घण्टे होती है l

 दोस्तों यह निम्नलिखित अंतर है जो सीएफएल बल्ब और एलईडी बल्ब के अंदर होते है l

CFL बल्ब के क्या फायदे हैं?

1. अगर हम सीएफएल बल्ब की बात करें तो यह अन्य बल्बो की तुलना में काफी सस्ता और किफायती होता हैl

2.- अन्य बल्बो की रोशनी बहुत ज्यादा होती हैl जिसका सीधा असर हमारी आखों की रौशनी पर भी पड़ता है जिसके कारण आंखे कमज़ोर होने का भी खतरा हो जाता है लेकिन CFL बल्ब आंखों को किसी भी तरह का नुकसान पहुँचाये बिना हमें अच्छी लाइट देता है।

3.CFL Bulb को मार्केट में आये हुए भी काफी समय हो गया है, और इसने मार्किट में खुद की एक बेहतरीन बल्ब के रूप में पहचान बनाई हैlइसलिए आज भी यह Bulb लोगो के बीच लोकप्रिय है और किसी भी बिजली की दुकान पर यह आसानी से उप्लब्ध हो जाता है l

4.CFL bulb एक ऐसा versatile bulb है जो किसी भी setting के साथ आसानी से फिट हो जाता है।क्योकि जहाँ आपको पहले settings के हिसाब से हर बार अलग बल्ब लेना पड़ता है , वही CFL bulb किसी भी सेटिंग में आसानी से फिक्स हो जाता हैl

CFL bulb के अहम पार्ट्स कौन कौन से है?

CFL bulb के 2 अहम parts होते है 

1- इलेक्ट्रॉनिक बेलास्ट

2- गैस भारी टयूब

Conclusion ( निष्कर्ष)

दोस्तों इस पोस्ट को अब हम यही समाप्त करते हैंl आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई CFLकी संपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी l जिसमें हमने आपको बताया कि CFL FULL FORM IN HINDI (सीएफएल का फुल फॉर्म), CFL क्या है, और CFL कैसे काम करता है, CFL के प्रकार कौन-कौन से होते हैं, CFL का इतिहास क्या होता है, CFL और LED में अंतर क्या होता है,तथा CFL के फायदे क्या-क्या होते हैं, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी हैl आशा करते हैं क्या आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी l

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *