10 Best Bhagne Wala Games -10 बेस्ट भागने वाले गेम डाउनलोड करें

नमस्कार जी! क्या आप जानते हैं 8/10/15 सबसे अच्छे भागने वाले गेम या 10 सबसे बेस्ट भागने वाले गेम कौन से हैं (10 Best Running Games App in Hindi) , अगर आप नहीं जानते कि सबसे तेज बेस्ट भागने वाला गेम 2023 में कौन सा है तो आप सही आर्टिकल रीड कर रहे हैं। हम आपको 10 Sabse Achchhe Bhagne/Running Wale Game/Apps Kaun Sa Hai की सही जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों गेम खेलना किसे पसंद नहीं होता है। चलेंगे एक्सपेक्ट करना और उसे पूरा करना  इंसान की पुरानी फितरत है। शायद इसीलिए इंसान गेम को खेलना पसंद करता है।  आपको प्ले स्टोर पर हजारों गेम्स मिल जाएंगे मगर कुछ गेम्स ऐसे होते हैं, जो हर किसी को पसंद आते हैं और वह पापुलैरिटी की सारी सीमाएं पार चुके होते हैं ऐसे में  दुनिया समेत हमारे भारत देश में भागने वाला गेम काफी प्रसिद्ध है इन सभी गेम्स को खेलने के दौरान आपको मजा भी आता है, डर भी लगता है, गुस्सा भी आता है, मगर फिर भी हमारा दिमाग से खेलने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित होता है। तो चलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको 10 सबसे बेहतरीन भागने वाला गेम के बारे में बताता हूं।

भागने वाला गेम क्या होता है?| भागने वाले गेम का मतलब क्या होता है?

WhatsApp Channel Join Now

हमारे जिन पाठकों को भगाने वाला गेम क्या होता है?  इसके विषय में नहीं पता तो उनके लिए संक्षेप में बता दूं कि जिन गेम्स में कोई भी कैरक्टर जो की कार्टून, भूत, इंसान जोकर,या जानवर कुछ भी हो सकता है वह भाग रहा होता है उसके रास्ते में बहुत सी बढ़ाएं आती है और उसे कैरेक्टर को कंट्रोल आप कर रहे होते हैं आपको उसके कैरेक्टर को रास्ते में आने वाली बढ़ाओ से बचाते हुए उसे भागते रहना है। 

ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है एक बार जब आप गेम को खेलेंगे तो आपको खुद-ब-खुद समझ आ जाएगा और आपको भी मजा आने लगेगा तो चलिए लिस्ट शुरू करते हैं।

Related – Internet का मालिक कौन है और कहां से आता है? – internet Ka Malik Owner CEO Kaun Hai,?

WhatsApp Channel Join Now

10 सबसे बेस्ट भागने वाले गेम list । 10 सबसे अच्छे भागने वाले गेम

  1. Subway Surfers 
  2. Temple Run 
  3. Subway Princess Runner
  4. Talking Tom Gold Run
  5. Gummy Bear Run: Endless Runner
  6. Temple Run 2 Minion Rush
  7. Sky dancer run
  8. Minion Rush
  9. Sonic Dash – Endless Running 
  10. Into the Dead 2: Zombie Survival

चलिए, अब मैं इन सभी भागने वाले गेम्स को एक-एक करके विस्तार से बताता हूं और इन सभी गेम्स की डिटेल्स जैसे की download, rating, review, गेम का साइज और डेवलपर आदि की चर्चा करेंगे,  तो चलिए शुरू करते हैं।

Related – Top 10 Best Ludo Game Apps in Hindi -शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ लूडो गेम ऐप्स। लूडो गेम खेलकर पैसे कमाए?

1: Subway Surfers 

Subway Surfers गेम तो हर किसी ने खोला ही होगा क्योंकि यह भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय भागने वाला गेम है। यह गेम रिलीज के समय से ही काफी प्रसिद्ध हुआ और अभी तक प्रसिद्ध है। इस गेम के दीवाने बच्चों के साथ-साथ बड़े भी हैं। यह गेम आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिसकी साइज 130 MB है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम के 1 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और रिव्यू 4.4 है आप अंदाज लगा सकते हैं कि दुनिया भर में यह गेम कितना पॉपुलर है।

 दोस्तों मजेदार बात क्या है कि आप इतने अच्छे गेम को बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं इस गेम में आपको कैरेक्टर को दौड़ते हुए सोने के सिक्के और विभिन्न चीजों को लेना करना होता है।  यह गेम खेलते समय आपको मजा भी आता है जीतने का उत्साह भी होता है और हारने का डर भी होता है।

Game Name Subway Surfers
Downloads 1B+
Size 130MB
Game Rating 4.5/5 Stars
Game Developer Imangi studio

2: Temple Run 

Temple Run गेम जो की भागने वाला गेम जिसमें आपको 3D ग्राफिक्स देखने को मिलता है जो यूजर्स के अनुभव को अच्छा करता हैं इस गेम में कैरेक्टर को जंगल पहाड़ों आदि में भागना होता है और इसमें रास्ते बदलने का भी ऑप्शन मिलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम के डाउनलोड 500 मिलियन से भी ज्यादा है और रेटिंग 4.1 है और रिव्यू 4 मिलियन से भी ज्यादा है ।इस गेम को डेवलप करने का काम imangi studio ने किया है और आपको जानते नहीं होगी कि यह गेम केवल 53MB का है।

इस गेम में आपको डरावन प्राकृतिक वातावरण और बढ़िया क्वालिटी के ग्राफिक्स देखने को मिलता है इस गेम में मौजूद हर एक कैरेक्टर के पास अपनी अपनी अलग भी शक्तियां होती है अतः एक बार आप इस गेम को खेलने की शुरुआत करते हैं तो लंबे समय तक खेलने के लिए अपने आप को रोक नहीं पाते है।

Game Name: Temple Run

Game Name Temple Run
Size 53MB
Game Rating 4.1/5 stars
Total Reviews 4M+
Game developer imangi studio

Related – Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare? मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे

3: Subway Princess Runner

Subway Surfers गेम से प्रेरित Subway Princess Runner गेम है यह भी काफी पॉपुलर है इसके प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और रेटिंग 4.0 की है और यह गेम मात्र 109 MB का है और सबसे खास बात यह है कि इसे ऑफलाइन में भी खेल सकते हैं। इस गेम के ज्यादातर फीचर्स Subway Surfers जैसे ही है पर इसमें आपको 3D ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं और कुछ एडवांस्ड फीचर्स भी मिल जाते हैं। बात करें इसके अलावा की को अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस गेम के बारे में अपना रिव्यू दिया है।

Game Name Subway Princess Runner
Downloads 100M+
Size 109MB
Total Reviews 1M+
Game Developer imangi studio

4: Talking Tom Gold Run

अपने प्रसिद्ध टॉकिंग टॉम का तो इस्तेमाल किया ही होगा जो  फनी कैरेक्टर टॉम आपकी आवाज सुनकर आपकी नकल करता है। ठीक उसी पर आधारित यह Talking Tom Gold Run गेम है। जिसमें  यहां अपना सोना लेने के लिए भागता है और आपको उसे कंट्रोल करना होता है। बात करें इसकी पापुलैरिटी की तो 104MB वाला यह गेम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इसकी रेटिंग 4.2 है और वही टोटल रिव्यू 5 मिलियन से भी ज्यादा है। और इस गेम को डेवलप करने का काम Outfit 7 limited कंपनी ने किया है।

जब आप इस गेम को डाउनलोड करते हैं और खेलना चालू करते हैं तो आपको बाकी सभी भागने वाले गेम की तुलना में इसमें थोड़ा अलग महसूस होता है क्योंकि हर गेम में कैरेक्टर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा होता है तो वही इस गेम में कैरेक्टर अपना चोरी हुआ सामान पकड़ने के लिए भाग रहा होता है। वही गेम्स के ग्राफिक्स काफी बढ़िया है जो आपको  पसंद आएगा एक बार जब आप इसे खेलना चालू करेंगे तो आप इस गेम से जल्दी बोर नहीं होंगे।

Game Name Talking Tom Gold Run
Downloads Talking Tom Gold Run
Downloads 500M+
Size 104MB
Game Rating 4.2/5 stars
Total Reviews 5M
Game Developer Outfit 7 limited

5: Gummy Bear Run: Endless Runner

Gummy Bear Run: Endless Runner गेम एक प्यार से भालू पर आधारित है जो सोने के सिक्के जमा करने के लिए भागता है और उसके रास्ते में बहुत सी बढ़ाएं आती है आपको दौड़ते हुए भालू को कंट्रोल करना है और ज्यादा से ज्यादा सिक्के हासिल करना है। बात करें इस गेम की पापुलैरिटी की तो यह गेम 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है और इसकी रेटिंग 4.1 है और रिव्यू 8 हजार से भी ज्यादा है और यह गेम मात्र 54 MB का है और इस गेम को डेवलप करने का काम viva game studio ने किया है।

इस गेम को खेलना बहुत ही ज्यादा आसान है 5-6 साल का बच्चा भी इस गेम को बहुत पसंद करता है। इस गेम में ग्राफिक्स के साथ-साथ साउंड इफेक्ट्स भी बहुत ही बढ़िया है और इस गेम का कैरेक्टर जो की एक प्यारा सा छोटा सा भालू है जो लोगों को बहुत पसंद आता है।

Game Name Gummy Bear Run: Endless Runner
Downloads 10M+
Total Reviews 8k
Game developer viva game studio
Size 54MB
Game Rating 4.1/5 stars

6: Temple Run 2 

Temple Run की बहुत बड़ी सफलता और लोकप्रियता के बाद Temple Run 2 को  आया गया जिसमें और भी ज्यादा एडवांस ग्राफिक्स और साउंड इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। हम टेंपल Temple Run की चर्चा ऊपर कर चुके हैं। इस गेम में आपको खतरनाक रास्ते जंगल, पहाड़ आदि देखने को मिलते हैं जो एक पल के लिए बहुत डरावने लगते हैं। गेम में आपको रास्ता बदलने का भी ऑप्शन मिलता है और इसमें आपको 3D ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाते हैं।

Temple Run 2 गेम को प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.2 है तो वहीं इसके रिव्यू 9 मिलियन है। इस गेम के साइज की बात करें तो यह 126 MB का है इस गेम को डेवलप करने का काम imangi studio ने किया है।

इस गेम में आपको ऊंचे पहाड़ डरावने, भूतिया रास्ते जंगल,नदी और रस्सी आदि से गुजरना पड़ता है जो आपको बाकी सारे गेम से अलग अनुभव करते हैं इस गेम्स के साउंड इफेक्ट्स भी काफी बढ़िया है जो रियलिस्टिक लगते हैं।

Game Name Temple Run 2
Downloads 500M+
Size 126MB
Game Rating 4.2/5 stars
Total Reviews 9M
Game developer imangi studio

7: Sky dancer run

Sky dancer run एक जबरदस्त ग्राफिक वाला ऐप है जिसमें आपको कैरेक्टर को बड़े-बड़े चट्टान उड़ने वाले पहाड़ आदि से बचाना होता है हालांकि इस गेम में आपको ज्यादातर जंप करना होता है मगर इस गेम में ग्राफिक्स का कोई जवाब नहीं है। इस गेम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको अलग-अलग मौसम का भी ग्राफिक देखने को मिलता है। बात करें इस गेम की पापुलैरिटी की तो इस गेम को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और रेटिंग 4.3 है और टोटल रिव्यू 123K से भी ज्यादा है इस गेम का साइज मंत्र 105 MB है और इस गेम को बनाने का काम tope box कंपनी ने किया है।

यह गेम अपने जबरदस्त ग्राफिक की वजह से ही प्रसिद्ध है आप इसको जब एक बार खेलेंगे तब आप इसे खेलते ही रह जाएंगे क्योंकि इस गेम में आपको अलग ही तरीके के खेल और सस्पेंस देखने को मिलता है।

Game Name Sky dancer run
Downloads 10M
Size 10MB
Game Rating 4.3/5 stars
Total Reviews 123k
Game developer Tope Box

8: Minion Rush 

Minion Rush यह गेम भी दौड़ने वाले गेम में आता है जो काफी प्रसिद्ध है यह गेम काफी फनी है और इसका कार्टून कैरेक्टर भी काफी प्यारा है बात करें इस गेम के पापुलैरिटी की खोज किस गेम को 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और वही इसका रेटिंग 4.2 है और टोटल रिव्यू 8 मिलियन से भी ज्यादा है इस गेम का साइज 105 MB है। और इस गेम को डेवलप करने का काम  gameloft SE कंपनी में किया है।

यह गेम बड़ों से ज्यादा बच्चों को पसंद आता है क्योंकि इसका कार्टून कैरेक्टर बहुत ही अच्छा है और म्यूजिक भी काफी अच्छा है ग्राफिक की बात करें तो वह भी अच्छे हैं किसी कार्टून मूवी की तरह लगते हैं।

Game Name Minion Rush
Downloads 500M+
Size 105MB
GameRating 4.2/5 stars
Total Reviews 8M
Game developer gameloft SE

9: Sonic Dash – Endless Running 

Sonic Dash एक बेहतरीन दौड़ने वाला गेम  है जिसमें एक बिल्ली जैसी कार्टून कैरेक्टर दौड़ती है और सोने के सिक्के जमा करते है और उसके रास्ते में बधए आती है यह गेम खेलने के दौरान आपको बहुत मजा आएगा। बात करें इस गेम के पापुलैरिटी की तो इसको अब तक प्ले स्टोर से इस गेम को 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस गेम का रेटिंग 4.5 है और टोटल रिव्यू 5 मिलियन से भी ज्यादा है। यह गेम केवल 126MB का है और इस गेम को डेवलप करने का काम SEGA कंपनी ने किया है।

Game Name Sonic Dash – Endless Running 
Downloads 100M+
Size 126MB
Game Rating 4.5/5 stars
Total Reviews 5M
Game developer SEGA

10: Into the Dead 2: Zombie Survival

दौड़ने वाले गेम में यह गेम सबसे ज्यादा अच्छा है क्योंकि इसमें आपको जॉम्बीज देखने को मिलते हैं। इस गेम में आपको लाशों के बीच से गुजरना होता है और जॉम्बीज को भी मारना होता है,  जिसके लिए आपको रास्ते में तरह-तरह के हथियार मिलते रहेंगे , आपके साथ एक कुत्ता भी रहेगा। गेम की कहानी के मुताबिक कैरेक्टर के परिवार का ट्रक एक्सीडेंट हो जाता है उसके बाद वह अपने परिवार वालों को खोज रहा होता है।  बात करें इस गेम के पापुलैरिटी की तो इस गेम को अब तक प्ले स्टोर से 10 मिलियन बार डाउनलोड हो चुका है और इसकी रेटिंग 4.5 है और टोटल रिव्यू  584K है और इस गेम का साइज 1.5GB है हालांकि काफी बड़ा है मगर गेम में भी आपको बहुत कुछ मिलता है इस गेम को डेवलप करने का काम pikpok कंपनी ने किया है।

Game Name Into the Dead 2: Zombie Survival
Downloads 10M+
Size 1.5GB
Game Rating 4.5/5 stars
Total Reviews 584K
Game developer pikpok

आखिरी शब्द: 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए 10 सबसे अच्छे भागने वाले गेम के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आज के इस पोस्ट में हमने एक-एक गेम के बारे में विस्तार से जानकारी ली जैसे की गेम की  download, rating, review, गेम का साइज और डेवलपर आदि।  इन सभी गेम्स में से आपको सबसे अच्छा कौन सा लगा और आप कौन से गेम को डाउनलोड करके खेलने वाले हैं हमें कमेंट करके बताइए।  अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार भी गेम खेलने के शौकीन है तो उन्हें यह पोस्ट जरूर शेयर करिए और उन्हें भी अच्छे-अच्छे गेम्स के बारे में बताइए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *