USB Full Form in Hindi & English – क्या है यूएसबी का फुल फॉर्म

*नमस्कार जी! USB Full Form in Hindi – क्या है यूएसबी का फुल फॉर्म : क्या आप जानते हैं USB Ka Full Form Kya Hota Hai या USB Ka Poora Naam Kya Hai अगर आप नही जानते कि यूएसबी फुल फॉर्म इन हिंदी में क्या होता हैं, तो कोई बात नहीं।

आज हम आपको यूएसबी का मतलब (USB Meaning) के साथ साथ USB का Full Form in Hindi  जानकारी में यूएसबी क्या है और कैसे काम करती है एवं यूएसबी कितने प्रकार की होती है के बारे में भी बताएंगे।

चलिए अब आपका ज्यादा समय बेस्ट ना करके आज का आर्टिकल USB Full Form in Hindi & English। USB Meaning in Hindi & English। USB का इस्तेमाल कैसे करे, शुरु करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

USB Full Form क्या है?

U – Universal (यूनिवर्सल)

S – Serial (सीरियल)

WhatsApp Channel Join Now

B – Bus (बस)

USB का Full Form ‘Universal Serial Bus’  होता है। ‘Universal Serial Bus’ के Short Form को ही USB बोलते है। ‘Universal Serial Bus’ का हिंदी में मतलब अर्थ यूनिवर्सल सीरियल बस ही होता है। 

USB Full Form in English

USB का English में Full Form Universal Serial Bus होता है। 

यूएसबी फुल फार्म Audio

Related – ATM Full Form in Hindi

यूएसबी (USB) क्या है और USB Meaning in Hindi में

दोस्तों अक्सर कंप्यूटर लैपटॉप टैबलेट टैबलेट का उसे करते हो तो फिर तो आपको यूएसबी केबल के बारे में शायद जानकारी होना चाहिए। अगर आप यूएसबी क्या होता है इसका मतलब क्या है इसी के बारे में आपको सही इनफॉरमेशन बताने वाले हैं। केवल अनेक प्रकार की होती है लेकिन आपको यह नहीं पता होता है कि यूएसबी केबल कौन सी होती है या यूएसबी केबल किसे बोलते हैं।

USB यूएसबी केबल एक ऐसा वायर डिवाइस होता है जिसकी हेल्प से हम अपनी किसी अन्य डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं जैसे की कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप आदि। 

USB यस की सहायता से जब आप आपस में दोनों डिवाइस को एक दूसरे से कनेक्ट कर लेते हैं उसके बाद आप किसी प्रकार का डाटा आदान-प्रदान कर सकते हैं या फिर मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर किसी प्रकार का सॉफ्टवेयर अपलोड कर सकते हैं।

USB यूएसबी केबल की मदद से आप किसी भी मेमोरी कार्ड को अलग से बाहर रखते हुए ही मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हो एक तरफ आपको यूएसबी केबल Computer, Laptop या Mobile डिवाइस में लगा देना और दूसरी तरफ आप अपना Card Reader, Pendrive लगाकर एक दूसरे में डाटा आदान प्रदान कर सकते हो। 

Related – OTP Full Form in Hindi

USB का  यूज या इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

USB केबल का इस्तेमाल दो डिवीजन को आपस में कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। कनेक्ट करने का मुख्य कारण होता है कि कंप्यूटर या लैपटॉप से डाटा मोबाइल में ट्रांसफर करना या मोबाइल पेन ड्राइव से डाटा कंप्यूटर में ट्रांसफर करना इन सबके लिए यूएसबी केबल का इस्तेमाल किया जाता है।

Related – CVV FULL FORM IN HINDI – सीवीवी का फुल फॉर्म क्या है?

USB Cable कितने प्रकार के होते हैं?

यूएसबी केबल के कई प्रकार होते हैं जिसमें प्रमुख केवालों के प्रकार हम आपको नीचे बताने वाले हैं जो निम्न अनुसार है – 

  • USB के प्रकार
  • USB टाइप – ए
  • USB टाइप-ए मिनी
  • USB टाइप-ए माइक्रो
  • USB टाइप- बी
  • Type-B मिनी
  • Type-B माइक्रो

Related – CFL FULL FORM IN HINDI

USB Cable और Charging Cable में अंतर?

साधारण चार्जिंग केबल और यूएसबी केबल में अंतर कॉफी होता है जिसको हम निम्न अनुसार आपको बताते हैं – 

  • डाटा केबल में डाटा और चार्जिंग ट्रांसमिशन दोनों प्रकार के फंक्शन होते हैं जबकि मोबाइल फोन डाटा केबल में यूएसबी केबल चार्जिंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
  • प्रिंस की बात करें तो दोनों की प्राइस से नहीं होती है दोनों की कीमत अलग-अलग होती क्योंकि दोनों के उपयोग अलग-अलग हैं।
  • यस के चार्जिंग केबल में दो से अधिक तार होते हैं जबकि मोबाइल फोन डाटा केबल में चार तार होते हैं।
  • यूएसबी केबल डाटा ट्रांसफर करने के काम आती है जबकि साधारण चार्जिंग केबल से आप में काम नहीं कर सकते जो आप यूएसबी केबल से कर सकते हैं।
  • दोनों के बीच अंतर से सीधा सा मतलब निकलता है कि दोनों भिन्न-भिन्न केवल है एक किसी अन्य कार्य में उसे होती है तो दूसरे किसी अन्य कार्य में उसे होती है इसलिए दोनों में काफी असमानता है।

Related – LCD Full Form in Hindi

FAQ,s

यूएसबी का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

यूएसबी का फुल फॉर्म यूनिवर्सल सीरियल बस होता है।

यूएसबी का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश में?

U – Universal (यूनिवर्सल)
S – Serial (सीरियल)
B – Bus (बस)

USB का Full Form ‘Universal Serial Bus’ होता है। ‘Universal Serial Bus’ के Short Form को ही USB बोलते है। ‘Universal Serial Bus’ का हिंदी में मतलब अर्थ यूनिवर्सल सीरियल बस ही होता है।

Conclusion – 

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यस का फुल फॉर्म क्या होता है यस का फुल फॉर्म इन हिंदी और इंग्लिश में क्या होता है के बारे में आपको अच्छे से समझाने का प्रयास किया है। 

USB Full Form in Hindi से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में बता सकते हैं ताकि  यूएसबी केबल का फुल फॉर्म क्या होता है पूरा नाम क्या होता है इसका मतलब क्या होता है को ओर अच्छे से समझ सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *