CVV FULL FORM IN HINDI – सीवीवी का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की CVV का FULL FORM क्या होता हैl अगर आप नहीं जानते कि CVV Full form in Hindi And English तो हम आपको CVV KA FULL FORM IN HINDI और ENGLISH में बताएंगे। ताकि आपको सीवीवी का फुल फॉर्म क्या होता है या सीवीवी का पूरा नाम क्या होता है, के बारे में अच्छे से जानकारी दे सकें l

दोस्तों आज का समय डिजिटल युग का समय हैl क्योंकि पहले लोग पेमेंट करने के लिए कैश का इस्तेमाल किया करते थे l वही दूसरी और आज के समय में लोग अपनी पॉकेट में कैश की वजह credit card और debit card को अपने साथ रखते हैंl

अगर आप लोग भी ऐसा करते हैं तो आप लोगों को बता दें कि किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को करने के लिए आपको CVV नंबर को भरना पड़ता है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैंl

WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

सीवीवी (CVV) नंबर क्या होता है? (What is CVV number)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CVV नंबर एक security कोड होता हैl जो की debit card और Credit card के Back साइड में प्रिंटेड होता हैl सीवीवी(CVV code) 3 नंबर का होता है l जिसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय किया जाता हैl ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए इस कोड को बनाया गया हैl

अगर आप Online payment करते हैं तो आपको CVV कोर्ट की जरूरत पड़ती है क्योंकि सीवी कोर्ट के बिना आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को पूरा नहीं कर सकते हैंl कार्ड से पेमेंट आपके द्वारा की जा रही है या नहीं इस बात को साबित करने के लिए CVV number को तैयार किया गया हैl

WhatsApp Channel Join Now

CVV number एक पर्सनल आईडेंटिफिकेशन कोड होता हैl मान लीजिए अगर आपकी कार्ड डिटेल किसी व्यक्ति के पास है लेकिन उसके पास सीवीवी नंबर नहीं है तो वह उसके द्वारा की जा रही ट्रांजैक्शन को पूरा नहीं कर सकता l

आप पेमेंट चाहे Credit card से करें या Debit card से करें दोनों में CVV नंबर की जरूरत पड़ती हैl क्योंकि बिना सीवीवी नंबर के आप किसी भी पेमेंट को पूरा नहीं कर सकते हैंl इसलिए CVV कोड का होना बहुत जरूरी हैl

Related – CFL FULL FORM IN HINDI – सीएफएल का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीवीवी का फुल फॉर्म क्या होता है? CVV Full Form In Hindi

सीवीवी का फुल फॉर्म यानी पूरा नाम Card Verification Value होता हैl कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू(Card Verification Value) का Shot form को ही CVV कहते हैं

CVV Full Form in Hindi

C –  card ( कार्ड)

V –  Verification ( जांचका)

V –  Value ( मूल्य)

English मे CVV का पूरा नाम Card Verification Value, और हिंदी में कार्ड जांचका मूल्य होता है

CVV Ka Full Form In English

C  -Card 

V  -Verification 

V  -Value

CVV का फुल फॉर्म इंग्लिश में Card Verification Value, होता हैl

Related – OTP Full Form in Hindi: ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

CVV number की जरूरत कब और क्यों पड़ती है l

दोस्तों आपको बता दे की  CVV कोड हमारे बैंक खाते से Link होता है l जब भी हम कोई ऑनलाइन भुगतान करते हैं,तब हमें पेमेंट करने के लिए सीवीवी नंबर डालना होता है, क्योकि CVV कोड द्वारा ही हमारे Debit Card,credit Card से जुड़े बैंक खाते को वेरीफाई किया जाता हैl

Verification पूरा करने के बाद भुगतान को काट लिया जाता है,अब आपको समझ आ गया होगा की आखिर CVV की जरुरत क्यों और कब पड़ती है.

जैसा कि हमने आपको बताया कि CVV कोड की जरूरत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सही तरीके से पूरा करने के लिए सीवीवी नंबर की जरूरत पड़ती हैl सीवीवी कोड की मदद से card holder की पहचान हो जाती है l

जिससे यह मालूम चल जाता है की सही व्यक्ति ही इस कार्ड का उपयोग कर रहा है या नहीं क्योंकि CVV कोड के जरिए ही पता लग सकता है कि Card जिसका है वह व्यक्ति उपयोग कर रहा है या कोई अन्य व्यक्ति उस कार्ड को धोखे से इस्तेमाल कर रहा हैl

अगर आपका कार्ड चोरी हो जाता है तो वह व्यक्ति जिसके पास आपका कार्ड है l आपके CVV का इस्तेमाल कर सकता है और ऑनलाइन शॉपिंग या अन्य ऑनलाइन फ्रॉड भी आपके कार्ड से कर सकता हैl इतना ही नहीं वह व्यक्ति आपके एटीएम से सारा कैश भी निकल सकता हैl

इसलिए आपको अपना credit Card और Debit Card को संभाल कर रखना चाहिए l किसी भी अनजान व्यक्ति को या किसी कंपनी से आ रही फ्रॉड कॉल को अपना CVB नंबर या अन्य डिटेल नहीं देनी चाहिए l

Related – LCD Full Form in Hindi And English: एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

CVV or CVC मैं क्या अंतर होता है? (Difference Between CVV and CVC)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीवीसी और सीवीसी में Card मे कोई खास अंतर नहीं हैl दोनों का काम एक ही है, बस किसी कार्ड में CVC तो किसी कार्ड में CVV का इस्तेमाल किया जाता है l आईए जानते हैं क्या है पूरी जानकारी

CVC  – Card Validation Code का इस्तेमाल Mastercard में किया जाता है l

CVV – Card Verification Value का इस्तेमाल Visa card में किया जाता है l

Related – SPG Full Form in Hindi: एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?

CVV का इतिहास (History of CVV)

दोस्तों अगर हम CVV नंबर के इतिहास की बात करें तो CVV नंबर का आविष्कार पहली बार सन 1995 में Uk के mikal Stone  के द्वारा किया गया था,और बताया जाता है कि उस समय सीवीवी नंबर 11 अंकों का होता था l

और जिसे बाद में बदलकर 3 और 4 अंको का कर दिया गया था l लेकिन वर्तमान समय में सभी बैंकों के  डेबिट कार्ड में तीन अंको का ही सीवीवी नंबर होता हैl और यह नंबर डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता हैl

Related – Ti Full Form in Police :टीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

CVV का उपयोग

सीवीवी का उपयोग आपके डेबिट कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए बहुत जरूरी हैl  सीवीवी का उपयोग निम्नलिखित जगह पर किया जाता हैl

  • दोस्तों किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए सीवीवी नंबर की जरूरत पड़ती हैl
  •  सीवीवी नंबर का उपयोग इंटरनेट बैंकिंग के लिए भी किया जाता हैl
  •  जब भी आप flip card या Amazon से shopping करते है,और शॉपिंग के बाद payment अपने Debit Card से करते हैं तो वहां पर भी CVV नंबर की आवश्यकता पड़ती हैl
  •  CVV का सबसे महत्वपूर्ण प्रयोग Online ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता हैl

सीवीवी (CVV)कोड क्यों जरूरी होता है?

दोस्तों सीवीवी कोड हमारे लिए कई तरह से बहुत जरूरी होता है l हमें CVV Code का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए,क्योंकि यदि आप CVV कोर्ट का प्रयोग सोच समझ कर करते हैं तो आप कई तरीके के धोखो से बच सकते हैं l

उदाहरण के लिए आपको बता दे कि अगर आपके डेबिट कार्ड के फ्रंट के नंबर किसी व्यक्ति के पास चले गए हैं लेकिन डेबिट कार्ड के Back पर लिखे हुए सीवीवी नंबर नहीं जाते हैं तो वह आपके डेबिट कार्ड का दुरुपयोग नहीं कर सकता l

इतना ही नहीं वह आपके डेबिट कार्ड से पेमेंट भी नहीं निकल सकता l डेबिट कार्ड देखा जाए तो एक तरीके से आपका सिक्योरिटी कोड होता हैl

 इसलिए कोई भी सीवीवी कोड के बिना आपके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता l और ना ही किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन कर सकता हैl CVV कोड तीन अंगों का होता है l जो की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता हैl

Related – GRP Full Form in Hindi And English – जीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीवीवी (CVV) नंबर कैसे पता करें?

 दोस्तों अभी तक तो आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि CVV का फुल फॉर्म क्या होता है,और सीवीवी कोड क्यों जरूरी हैl लेकिन अब हम बात करेंगे कि डेबिट कार्ड का सीवीवी नंबर कैसे पता करेंl

दोस्तों हम आपको बता दे की CVV नंबर हमेशा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता हैl इसको 3 अको का वेरिफिकेशन कोड भी कहा जाता हैl

सीवीवी (CVV NUMBER) नंबर क्यों जरूरी है?

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए सीवीवी नंबर बहुत जरूरी माना जाता हैl क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करता है, तो उसका कार्ड नंबर नाम इत्यादि कहीं भी ऑटोमेटिक Save हो जाता है लेकिन CVV Number कही भी जल्दी से save नहीं होता हैl

 इसका एक फायदा यह भी होता है कि अब ऑनलाइन हो रहा है फ्रॉड़ों से बच सकते हैंl और इसीलिए सीवीवी नंबर आज के समय मे अति आवश्यक और जरूरी समझा जाता हैl

Conclusion

दोस्तों अब इस पोस्ट को हम यहीं समाप्त करते हैंl आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी l जिसमें अपने आप को CVV से संबंधित सभी जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया है l

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि CVV का full form क्या होता हैl CVV नंबर कैसे काम करता हैl CVV नंबर क्यों जरूरी हैl सीवीसी की क्या-क्या विशेषताएं होती हैl सीवीवी का इतिहास क्या था आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया हैl आशा करते हैं आपका हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगीl

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *