CISF Full Form in Hindi – सीआईएसएफ का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि CISF का FULL FORM क्या होता है अगर आप नहीं जानते कि CISF Full form in Hindi And English तो हम आपको CISF KA FULL FORM IN HINDI और ENGLISH में बताएंगे। ताकि आपको  का फुल फॉर्म क्या होता है या सीआईएसएफ का पूरा नाम क्या होता है, के बारे मैं अच्छे से जानकारी दे सके l

दोस्तों आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने CISF के बारे में पहले से सुन रखा होगा l लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते है जिनको सीआईएसएफ (CISF) के बारे में कुछ पता नहीं होता हैl

हम सभी का सपना होता है कि CISF का जवान बनकर देश की सेवा करें,लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं जिन्हे अपने देश का सेवा करने का मौका मिल पाता है।

WhatsApp Channel Join Now

जैसा की आप सभी लोग जानते ही है की CISF एक भारतीय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंदर कार्य करते हैंl

CISF क्या है? (What is CISF?)

सीआईएसएफ का पूरा नाम केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) है। CISF संस्था की स्थापना सन 1969 में हुई थी। इस संस्था की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सरकारी उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना था। पिछले कई वर्षो से यह बल अपनी सेवाओ से देश की कई तरह से सुरक्षा प्रदान कर रहा है। CISF एक एसा सुरक्षा बल हैl जो सीधा  गृह मंत्रालय से मिलकर कार्य करता हैl

WhatsApp Channel Join Now

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसका मुख्य कार्य State के बड़े उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना है।इसके साथ ही परमाणु सुविधाएं, बंदरगाह, हवाई अड्डे, गुप्त सरकारी और गैर सरकारी काम, नोट प्रेस आदि लोगों को सुरक्षित रखने का काम भी CISF का होता हैl

आज के समय में देखा जाए तो CISF दुनिया की सबसे बड़ी सीमा रक्षक फोर्स बन चुकी हैl 

CISF का फुल फॉर्म क्या होता है? CISF Full Form In Hindi

 सीआईएसएफ का फुल फॉर्म यानी पूरा नाम  (Central Industrial Security Force) केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल है।

CISF Full Form In Hindi

C –  Central(केन्द्रीय)

I  –  Industrial(औधोगिक)

S –  Security(सुरक्षा)

F –  Force(बल )

English मे CISF का पूरा नाम Central Industrial Security Force , और हिंदी में केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल होता हैl

CISF Full Form in English

C  – Central 

I   – Industrial

S  -Security

F – Force

English मे CISF का पूरा नाम Central Industrial Security Force होता है।

Related – BSF Full Form in Hindi: बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है?

CISF के प्रमुख कार्य क्या हैl

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीआईएसएफ CISF के अंदर कई सारे कार्य किए जाते हैंl जो किस प्रकार है l

  • चुनाव के समय या देश की कोई भी आपातकालीन स्थिति हो या प्राकृतिक आपदा के समय भी CISF को देश की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण  जिम्मेदारी सोपे जाते हैंl
  • CISF को भारत के जितने भी VIP, VVIP, मंत्री, सेलेब्रिटी, खिलाड़ी, वेज्ञानिक आदि को भारत सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की जाती है,और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी सीआईएसएफ को सोपी जाती हैl
  • CISF को  राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय धरोहर जैसे राष्ट्रपति भवन, ताजमहल हवा महल, इंडिया गेट,  गेटवे ऑफ इंडिया, विक्‍टोरिया मेमोरियल, स्वर्ण मंदिर, कामाख्या मंदिर, लाल किला, दिल्ली, जामा मस्जिद (दिल्ली), आदि जितने भी राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय धरोहर है उन सब की सुरक्षा का जिम्मा CISF के हाथों में सोपी जाती हैl
  • इसके अलावा CISF को देश के जितने भी बंदरगाहों, हवाई अड्डों, मेट्रो, परमाणु संस्थानों व सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यों, नोट प्रेस आदि है उन सब को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी सीआईएसएफ CISF को ही दिया गया है।
  • भारतीय सेना द्वारा दिए गए सभी कामों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाना सीआईएसएफ CISF का काम होता हैl

Related – SPG Full Form in Hindi: एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?

 CISF का इतिहास।

India में सीआईएसएफ CISF की स्थापना 1969 में की गई। 1983 में सशस्त्र बलों के अधीन एक अन्य अधिनियम के साथ लाया गया था।

सन 1969 मे भारत के केंद्रीय पुलिस बलों में से एक, CISF की स्थापना की गई थी और इसे महत्वपूर्ण सरकारी और औद्योगिक इमारतों की सुरक्षा का जिम्मा भी सौंपा गया है।

2017 के अंतर्गत गवर्नमेंट ने  स्वीकृत संख्या 145,000 से बढ़ाकर 180,000 कर दी थी l

CISF में जाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अगर आप भी सीमा सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ फोर्स को ज्वाइन करना चाहते हैंl तो दोस्तों CISF में जाने के लिए आपको कई सारी योग्यता का होना बहुत जरुरी होता है l आईए जानते हैं उन योग्यतायो के बारे में जो इस प्रकार हैl

  •  CISF में भर्ती होने के लिए आपका सबसे पहले भारत देश के किसी भी राज्य का मूल निवासी यानि स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को सीआईएसएफ CISF के लिए आवेदन करना होगा होता है l
  • सीआईएसएफ( CISF) में जाने के लिए एक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच तक की होनी चाहिए l
  • सीआईएसएफ(CISF) में ऊंचे पद पर कार्य करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री का होना बहुत जरूरी हैl
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें किसी प्रकार का अंक प्रतिशत का मांग नहीं किया जाता है, यानी 10th class में marks percentage का कोई limit नहीं है, यदि आप कम से कम अंको के साथ भी मेट्रिक पास किए है तो आप CISF कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते हैl
  •  इतना ही नहीं CISF के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा,दौड़, और फिजिकल टेस्ट को पास करके भी उम्मीदवार  CISF फोर्स में भर्ती हो सकते हैंl

Related – Ti Full Form in Police :टीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

CISF में कितने पद होते हैं?

इस भर्ती (CISF Head Constable Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 540 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस 09/09/2023 को होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने की अंतिम तारिक 25 अक्टूबर 2023 है। उम्मीदवार समय रहते एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर दे।

CISF और ARMY में क्या अंतर होता है? (Differences Between CISF and army)

सीआईएसएफ और आर्मी में काफी अंतर होता है, जो किस प्रकार हैl

1.सीआईएसएफ CISF केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रूप में पुनः वर्गीकृत किया गया है, जबकि सेना के जवानों को सीमा से दूर रखकर युद्ध के लिए तैयार किया जाता है।

2.सीआईएसएफ CISF की जो सेना है वह गृह मंत्रालय के अधीन होती है, जबकि दूसरी और भारतीय सेना रक्षा मंत्रालय के अधीन होती है।

3. CISF के जवान पीस-टाइम के दौरान तैनात की जाती है, जबकि सेना के जवान युद्ध के दौरान मोर्चा संभालती है।

4.अगर हम सुविधा की बात करें तो सीआईएसएफ के जवानों की तुलना में सेना के जवानों को ज्यादा सुविधा दी जाती हैl

CISF का उद्देशय।

सीआईएसएफ CISF ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैl जिसमें सीआईएसएफ नें हवाई अड्डे की सुरक्षा, और सरकारी भवनों की सुरक्षा, स्मारक की सुरक्षा, और इसके साथ साथ VIP सुरक्षा और औद्योगिक सुरक्षा आदि सभी की जिम्मेदारी CISF की होती हैl

ऐसा करने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती हैl जिससे वह अपनी और अपने देश की रक्षा कर सके l इसलिए CISF का मुख्य उद्देश्य देश को सुरक्षा देना है।

Related – GRP Full Form in Hindi And English – जीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

 CISF हाइट कितनी होती है?

 दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की CISF JOIN करने के लिए Male Candidate की Height 170 Centimeter होनी चाहिए वही दूसरी और पर Female Candidate की हाइट 157 सेंटी मीटर होनी चाहिए l तभी आप  CISF में भर्ती हो सकेंगे l

 सीआईएसएफ मे भर्ती की प्रक्रिया के चरणों में शामिल है-

(1) ओएमआर लिखित परीक्षा 

(2) शारीरिक मानक परीक्षण 

(3) मेडिकल जांच 

(4) कौशल परीक्षा 

(5) समीक्षा

(6) मेरिट सूची 

इन  तरीको से सीआईएसएफ मैं भर्ती की प्रक्रिया की जाती हैl इतना ही नहीं समय-समय पर CISFमें भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जाता हैl

Related – CFL FULL FORM IN HINDI – सीएफएल का फुल फॉर्म क्या होता है?

CISF के महानिरीक्षक कौन है?

CISF के महानिरीक्षक शील वर्धन सिंह है। सरकार ने दो प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुखों की नियुक्ति की घोषणा की है। एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और दूसरा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक शील वर्धन सिंह को CISF महानिदेशक (DG) के रूप में नियुक्त किया गया है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट को अब हम यही समाप्त करते हैंl और आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई CISF की जानकारी पसंद आई होगी l जिसमें हमने आपका बताया की CISF का फुल फॉर्म क्या होता हैl CISF कौन होते हैं? CISF कैसे काम करते हैं? सीआईएसएफ में जाने के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए l तथा  सीआईएसएफ और आर्मी में क्या अंतर होता हैl आदि सभी की जानकारी हमनें आपको विस्तार पूर्वक इस पोस्ट के माध्यम से बताई है l

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई सीआईएसएफ (CISF) की संपूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगीl

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *