BSF Full Form in Hindi: बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों नमस्कार। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि BSF का FULL FORM क्या होता है अगर आप नहीं जानते कि BSF Full form in Hindi And English तो हम आपको BSF KA FULL FORM IN HINDI और ENGLISH में बताएंगे। ताकि आपको बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है या बीएसएफ का पूरा नाम क्या होता है, के बारे मैं अच्छे से जानकारी दे सके l

दोस्तों आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने BSF के बारे में पहले से सुन रखा होगा l लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते है जिनको BSF के बारे में पता नहीं होता हैl

हम सभी का सपना होता है कि बीएसएफ BSFका जवान बनकर देश की सेवा करें,लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं जिन्हे अपने देश का सेवा करने का मौका मिल पाता है।

WhatsApp Channel Join Now

जैसा की आप सभी लोग जानते ही है की एक BSF जवान अपनी जान की परवाह किए बिना हम सभी की और अपने देश की सुरक्षा में हमेशा बॉर्डर पर तैनात रहते हैंl

बीएसएफ(BSF) क्या है? (What Is BSF?)

बीएसएफ( BSF) भारत का एक अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) है,और BSF का अहम काम सीमा पर होने वाले अपराधों और हमलों से अपनी देश को सुरक्षित रखना होता हैl बीएसएफ के जवान अपनी जान पर खेल के हमारी और हमारे देश की रक्षा करते हैंl

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली में BSF का मुख्यालय स्थित है l और इतना ही नहीं इस संगठन की विभिन्न राज्यों में भी शाखाएँ और केंद्र स्थित है l

बीएसएफ का एक प्रमुख कार्य सीमा की सुरक्षा करना होता है। इसका काम भारत की सीमाओं पर तेनात रहकर आतंकवाद, जासूसी और अन्य गैंगों के विरुद्ध लड़ाई लड़ना होता है। इतना ही नहीं सीमाओं की सुरक्षा के अलावा BSF की कई अन्य जिम्मेदारियां भी हैं।

आज के समय में देखा जाए तो BSF दुनिया की सबसे बड़ी सीमा रक्षक फोर्स बन चुकी हैl इतना ही नहीं BSF भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक हैl

Related – SPG Full Form in Hindi: एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?

BSF Full Form in Hindi – बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या होता है?

बीएसएफ का फुल फॉर्म यानि पूरा नाम Border Security Force होता हैl हिंदी में BSF को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स कहते हैंl अर्थात सीमा सुरक्षा बल l

BSL Ka Full Form in Hindi- बीएसएफ का फुल फॉर्म

B   -Border (सीमा)

S   -Security(सुरक्षा)

F -Force (बल)

English मे BSF का पूरा नाम Border Security Force, और हिंदी में सीमा सुरक्षा बल होता हैl

BSF Full Form in English

B   -Border 

S   -Security

F  -Force

BSF का फुल फॉर्म इंग्लिश में Border Security Force,होता है l

Related – Ti Full Form in Police :टीआई का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

बीएसएफ(BSF) के प्रमुख कार्य क्या हैl

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीएसएफ के अंदर कई सारे कार्य किए जाते हैंl जो किस प्रकार है l

  • युद्ध में बंदी बनाये गये सभी कैदियों को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करना ही बीएसएफ BSF का काम है l
  •  युद्ध काल में हो रहे सभी प्रकार की घुसपैठ को रोकना और देखना बीएसएफ BSF का काम होता हैl
  • सीमा क्षेत्र में होने वाले सभी गैर कानूनी कामों को रोकना बीएसएफ BSF का काम होता हैl
  • सीमा क्षेत्र की सुरक्षा करने के साथ साथ बीएसएफ (BSF) का एक प्रमुख काम सीमा क्षेत्र में रहने वाले निवासियों की सुरक्षा करना भी होता हैl
  •  भारतीय सेना द्वारा दिए गए सभी कामों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाना बीएसएफ का काम होता हैl
  • बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर तैनात रहकर हमारे और हमारे देश के नागरिकों की आतंकवादियों से रक्षा करते हैंl
  • बीएसएफ (BSF )आतंकवाद के खिलाफ विभिन्न सैन्य अभियान चलाकर आतंकवाद का खात्मा के लिए काम करते है l
  • बीएसएफ BSF सीमा पार से आने वाले ड्रग्स और नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाता है, और तस्करों को पकड़ता है।

Related – GRP Full Form in Hindi And English – जीआरपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

बीएसएफ (BSF) का इतिहास

सन 1962 में हुए भारत और चीन युद्ध के बाद भारत सरकार द्वारा बीएसएफ BSF ka गठन 1 दिसंबर, 1965 को किया गया था l और उसके बाद अपने पूरे इतिहास में, बीएसएफ के जवानों नें देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपने समर्पण और वीरता का शानदार प्रदर्शन किया है।

BSF के कर्मियों ने सीमा पार आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगो से और अवैध प्रवासन सहित देश की कई चुनौतियों का अंत तक सामना किया है, और आज भी वह अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैंl

Related – CVV FULL FORM IN HINDI: सीवीवी का फुल फॉर्म क्या है?

BSF में जाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अगर आप भी सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ फोर्स को ज्वाइन करना चाहते हैंl तो दोस्तों बीएसएफ में जाने के लिए आपको कई सारी योग्यता का होना बहुत जरुरी होता है l आईए जानते हैं उन योग्यतायो के बारे में जो इस प्रकार हैl

  • BSF में भर्ती होने के लिए आपका सबसे पहले भारत देश के किसी भी राज्य का मूल निवासी यानि स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को Border Security Force के लिए आवेदन करना होगा होता है l
  • बीएसएफ( BSF) में जाने के लिए एक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर तेल 23 वर्ष के बीच तक की होनी चाहिए l
  • बीएसएफ(BSF) में ऊंचे पद पर कार्य करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री का होना बहुत जरूरी हैl
  • BSF को ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार का 10th और 12th का पास होना बहुत जरूरी हैl
  •  अगर आपके पास इनमें से कोई सी भी योग्यता नहीं है तो आप बीएसएफ (BSF) में शामिल नहीं हो सकते l
  • इतना ही नहीं BSF के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा,दौड़, और फिजिकल टेस्ट को पास करके भी उम्मीदवार बीएसएफ फोर्स में भर्ती हो सकते ।

Related – CFL FULL FORM IN HINDI – सीएफएल का फुल फॉर्म क्या होता है?

बीएसएफ (BSF)और आर्मी (ARMY) में क्या अंतर होता है?

बीएसएफ और आर्मी में काफी अंतर होता है, जो किस प्रकार हैl

  • बीएसएफ BSF के जवानों को सीमा पर तैनात किया जाता है, जबकि सेना के जवानों को सीमा से दूर रखकर युद्ध के लिए तैयार किया जाता है।
  • बीएसएफ BSF की जो सेना है वह गृह मंत्रालय के अधीन होती है, जबकि दूसरी और भारतीय सेना रक्षा मंत्रालय के अधीन होती है।
  • बीएसएफ के जवान पीस-टाइम के दौरान तैनात की जाती है, जबकि सेना के जवान युद्ध के दौरान मोर्चा संभालती है।
  • अगर हम सुविधा की बात करें तो बीएसएफ के जवानों की तुलना में सेना के जवानों को ज्यादा सुविधा दी जाती हैl

Related – OTP Full Form in Hindi: ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

बीएसएफ BSF का उद्देशय।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीएसएफ BSF का मुख्य उद्देश्य सीमा की रक्षा करना होता हैl

इतना ही नहीं बीएसएफ BSF का एक मौलिक उद्देश्य यह भी होता है, कि भारत की भूमि की रक्षा करना तथा अपराधों को शक्ति से समाप्त करना भी बीएसएफ का उद्देश्य होता है l

ऐसा करने के लिए बीएसएफ के जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती हैl जिससे वह अपनी और अपने देश की रक्षा कर सके l इसलिए BSF का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं की रक्षा करना तेरा दुश्मनों को बाहर निकलना हैl

BSF की हाइट कितनी होती है?

 दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादे की 5BSF JOIN करने के लिए Male Candidate की Height 170 Centimeter होनी चाहिए वही दूसरी और पर Female Candidate की हाइट 157 सेंटी मीटर होना चाहिए l तभी आप बीएसएफ में भर्ती हो सकेंगे l

Related – LCD Full Form in Hindi And English: एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

बीएसएफ मे भर्ती की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होती है-

(1) लिखित परीक्षा द्वारा 

(2) शारीरिक परीक्षण द्वारा

(3) मेडिकल जांच,द्वारा

(4) साक्षात्कार द्वारा

इन 4 तरीको से बीएसएफ मैं भारती की प्रक्रिया की जाती हैl इतना ही नहीं समय-समय पर BSF में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जाता हैl

बीएसएफ (BSF) के युद्ध

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीएसएफ BSF नें कई वर्षों से पूरे देश की रक्षा के लिए कई लड़ाइयो में भाग लिया हैl और इतना ही नहीं अपने देश की वीरता और समर्पण का भी प्रदर्शन किया है l

एक ऐसा ही युद्ध 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था l जिसमें भारतीय सेना के साथ मिलकर बीएसएफ नें लड़ाई लड़ी थी और बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद करने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया था l

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट को अब हम यही समाप्त करते हैंl और आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई BSF की जानकारी पसंद आई होगी l जिसमें हमने आपका बताया की BSF का फुल फॉर्म क्या होता हैl BSF कौन होते हैं?वह कैसे काम करते हैं? बीएसएफ में जाने के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए l तथा बीएसएफ और आर्मी में क्या अंतर होता हैl आदि सभी की जानकारी हमनें आपको विस्तार पूर्वक इस पोस्ट के माध्यम से बताई है l

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई बीएसएफ की संपूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगीl

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *