Google's new satellite messaging features

Google’s new satellite messaging features : गूगल का नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर्स व्हाट्सएप की होगी छुट्टी अब बिना इंटरनेट के करे चैटिंग

व्हाट्सएप आज के युग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया का ऐप है. Google’s new satellite messaging features जल्द ही लांच किया जायगा  व्हात्सप्प का उपयोग चैट करने वीडियो कॉल करने फाइल वह फोटो को शेयर करने में किया जाता है. आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना दैनिक जीवन में बहुत ही उपयोगी हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. गूगल ने इसमें इंटीग्रेशन के साथ में बीटा वर्जन तथा आईफोन में इमरजेंसी मैसेजिंग के नाम से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेगी.

मैसेजिंग अर्थात ऑनलाइन चैटिंग की दुनिया में व्हाट्सएप फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऑनलाइन एप्लीकेशन है. इसमें यूजर इंटरनेट होने पर व्हाट्सएप चैटिंग, वीडियो कॉल व फाइल का आदान-प्रदान कर पाते हैं. लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने या बंद होने के कारण व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसे में व्हाट्सएप के उपयोग कर्ता को काफी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल की ओर से मैसेजिंग एप के लिए एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर्स लॉन्च किया जा रहा है. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि यह नया फीचर्स कैसे काम करेगा.

Must Read..  Projector क्या है, इसके कार्य प्रकार और उपयोग क्या है – What is Projector in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ चैटबॉट जेमिनी के इंटीग्रेशन के साथ गूगल मैसेजिंग ऐप का एक नया बीटा वर्जन शुरू करने जा रहा है. सेटेलाइट फीचर्स मैसेजिंग के द्वारा सैटेलाइट कनेक्टिविटी से किया जाएगा इसका मतलब है कि मोबाइल को टावर की जरूरत नहीं होगी यूजर सीधे ही गूगल सेटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज का आदान-प्रदान कर पाएगा. इस फीचर्स के द्वारा यूजर का मोबाइल सिद्ध ही सैटेलाइट मैसेजिंग टूल से कनेक्ट रहेगा. इस सैटेलाइट मैसेजिंग के द्वारा दोनों ही तरफ से मैसेज किया जा सकेंगे.

Must Read..  Softwere Engineer – सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने 2024 मे.

WhatsApp Channel Join Now
Google's new satellite messaging features
Google’s new satellite messaging features

व्हाट्सएप को मिलेगी टक्कर

अभी मैसेजिंग ऐप में व्हाट्सएप का एक अधिकार है. अभी आपसी चैट करने फाइल शेयर करने के लिए व्हाट्सएप अप का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है. गूगल सेटेलाइट मैसेजिंग फीचर्स की एंट्री के बाद व्हाट्सएप को जोरदार टक्कर मिलने वाली है. गूगल का आने वाला मैसेजिंग फीचर आईफोन के लिए इमरजेंसी मैसेजिंग फीचर से भी काफी बेहतर होने वाला है क्योंकि इसके अंतर्गत आपातकाल सर्विस के साथ जरूरी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा भी प्राप्त होगी. इसके अंतर्गत यूजर अपने कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी संपर्क क्षेत्र के साथ कनेक्ट कर पाएगा.

Must Read..  How to free make money online – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *